Advertisment

Apple WWDC 2024 Event: आज रात शुरू होगा एप्प्ल का वर्ल्ड वाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस, इवेंट में हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

Apple WWDC 2024 Event: दिग्गज टेक कंपनी Apple आज यानी 10 जून को WWDC वर्ल्ड वाइड डेवेलपर्स कांफ्रेंस आयोजित करने जा रहा है.

author-image
Manya Jain
Apple WWDC 2024 Event: आज रात शुरू होगा एप्प्ल का वर्ल्ड वाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस, इवेंट में हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

Apple WWDC 2024 Event: दिग्गज टेक कंपनी Apple आज यानी 10 जून को WWDC वर्ल्ड वाइड डेवेलपर्स कांफ्रेंस आयोजित करने जा रहा है. जानकरी के मुताबिक यह इवेंट आज भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा.

Advertisment

इस Apple WWDC 2024 Event में नए  डिवाइस और सॉफ्टवेर को लेकर बड़ी घोषणा की जा सकती है. इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट WWDC Event के ऑफीशियल पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल इस इवेंट में एप्स के AI इंटीग्रेशन के बारे में बताएंगे. साथ ही बताएगी कि कंपनी कैसे अपने कोर प्रोडक्ट में AI का इस्तेमाल कर सकती है.

Apple WWDC 2024: पासवर्ड्स ऐप से लेकर AI तक होंगे बड़े ऐलान, iOS 18 से  उठेगा पर्दा - Apple WWDC 2024 Passwords App Could Launch With iOS 18 ttec -  AajTak

हो सकती हैं ये घोषणाएं 

इस Apple WWDC 2024 Event के मेन टॉपिक iOS 18, आईपैडOS 18, मैकOS और वॉचOS हो सकते हैं. iOS 18 में ख़ास तौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स मिल सकते हैं. आपको बता दें कि एप्प्ल OpenAI के साथ मिलकर काम कर रही है.

Advertisment

दोनों ही मिलकर आज इवेंट में नए AI फीचर्स की घोषणा कर सकती है. इस इवेंट में कंपनी अपना पासवर्ड मेनेजर ऐप भी पेश कर सकती है. जो यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा.

नया iOS 18 अपडेट मिलेगा 

नए iOS 18 अपडेट के साथ, वॉयस मेमो ऐप आपके बोले गए शब्दों को AI तकनीक का उपयोग करके लिखित पाठ में बदलने का फीचर मिलेगा. स्मार्ट रीकैप नामक एक नया फीचर भी होगा जो आपको आपके डिवाइस पर हाल ही में किए गए कामों को दिखाएगा.

जो Microsoft के रिकॉल फीचर के समान है। iPhone पर एक नया फीचर होगा जो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले एक विशेष टूल का उपयोग करके अपनी इच्छानुसार कोई भी इमोजी बनाने की सुविधा देता है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें