Apple Smart Watch Launched: एप्ल ने Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच किया लॉन्च

Apple Smart Watch Launched: एप्ल ने Wanderlust इवेंट में Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च कर दिया है।

Apple Smart Watch Launched: एप्ल ने Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच किया लॉन्च

Apple Smart Watch Launched: एप्ल ने Wanderlust इवेंट में Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च कर दिया है। टेक दिग्गज की यह स्मार्टवॉच जीपीएस और सेल्युलर मॉडल में उपलब्ध होगी।

यह अंग्रेजी और मैंडरिन में यूजर्स की आवाज का इस्तेमाल करके सिरी का उपयोग करके हेल्थ डाटा को चेक करने में भी मदद करेगी। तो आइये जानते हैं इस स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple Watch Ultra 2 और Watch Series 9 की कीमत और उपलब्धता

इन दोंनो कीमत की बात की जाए तो Apple Watch Series 9 की शुरुआती कीमत 41900 रुपये है। वहीं Apple Watch SE की कीमत 29900 रुपये से शुरू होती है। Apple Watch Ultra 2 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये) है।

Apple Watch Series 9 के स्पेसिफिकेशंस

बैटरी

Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 की बैटरी की बात करें तो कंपनी के अनुसार, यह 18 घंटे तक बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

डिस्प्ले

यह डिवाइस पर Siri रिक्वेस्ट का भी सपोर्ट करेगी। नई वॉच सीरीज 9 की डिस्प्ले 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। इसमें 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है। जो कि एप्पल वॉच पर अब तक की सबसे अधिक है।

Apple Watch Ultra 2 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Apple ने Apple Watch Series 9 जैसे फीचर्स के साथ नई Apple Watch Ultra 2 को पेश किया है। हालांकि,इसमें नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए एक मॉड्यूलर वॉच फेस फीचर है।

6 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है

Apple के अनुसार, यह समान 36 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

इसमें मॉड्यूल अल्ट्रा वॉच फेस, 500 से 9,000 मीटर एलिवेशन रेंज, नए बैंड कलर्स, S9 चिप, ऑन डिवाइस सिरी, नए साइकलिंग फीचर्स, आईफोन के लिए प्रीशियन फाइंडिंग, फ्लैशलाइट बूस्ट, कस्टमाइजेबल एक्शन बटन, एप्पल वॉच में नया गेस्चर कंट्रोल, डेप्थ सेशन लॉग्स और जीपीएस दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

Ganesh Chaturthi Look: बाप्पा के स्वागत के लिए आप लेना चाहते है महाराष्ट्रीयन लुक, बस अपना लें ये खास टिप्स

RSS: पुणे में आज RSS की प्रमुख बैठक, भागवत, राम मंदिर पर होगी चर्चा, नड्डा भी होंगे शामिल

Aaj Ka Panchang: पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और साध्य योग में ये रहेगा शुभ समय, जानें राहु काल और गुलिक काल

Congress Rail Roko Andolan: कांग्रेस ने किया आज रेल रोको आंदोलन, संसदीय सचिव ने बोले– उद्योगपतियों के लिए गुजर रही मालवाहक ट्रेन

Indian State Name Origin: कैसे रखा गया भारत के इन 5 राज्यों का नाम, जानिए इसके पीछे का लॉजिक

Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2 launched, New Watch, Smart Watch, Apple Smart Watch, 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article