Apple Store Open in Delhi : दिल्ली को मिला पहला एपल स्टोर ! टिम कुक ने ग्राहकों का इस अंदाज में किया वेलकम

एप्पल के CEO टिम कुक आज साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे। जिस मौके पर उद्घाटन से पहले स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी।

Apple Store Open in Delhi : दिल्ली को मिला पहला एपल स्टोर ! टिम कुक ने ग्राहकों का इस अंदाज में किया वेलकम
दिल्ली। Apple Store Open in Delhi आज देश की राजधानी दिल्ली के लिए खास दिन है जहां पर एप्पल के CEO टिम कुक आज साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया है। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया। दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुला है। बताते चलें कि, इससे पहले  स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी। बताया जा रहा है कि, यह एप्पल का दूसरा स्टोर है।

उद्घाटन से पहले लगी भीड़

आपको बताते चलें कि, उद्घाटन से पहले ही लोगों की भीड़ एप्पल स्टोर को लेकर बढ़ गई है।

जानें कैसा है एप्पल साकेत का डिजाइन

'एप्पल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से छोटा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में एप्पल का स्टोर मंगलवार को खुला था। सूत्रों ने बताया कि एप्पल साकेत स्टोर आकार में मुंबई के स्टोर का आधा है। साकेत स्टोर में कंपनी की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं। कुक ने अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। आईफोन विनिर्माता कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निवेश करने की इच्छुक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि कुक ने भारत में कलपुर्जे की आपूर्ति के लिए अपने आधार का विस्तार करने में सरकार से समर्थन देने का अनुरोध किया है।

जियो के वर्ल्ड ड्राइव मॉल में बना स्टोर

आपको बताते चलें कि, यहां पर एपल का नया स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ये स्टोर बनाया गया है। एपल के अब 25 देशों में कुल 551 स्टोर हो गए हैं। आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खुल गया है जिसे CEO टिम कुक ने सुबह 11 बजे ओपन किया। जहां पर टिम कुक ने स्टोर का दरवाजा खोलकर लोगों से अभिवादन किया तो वहीं पर तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान कई लोग मौके पर मौजूद रहे।

पढ़ें ये खबर भी 

https://bansalnews.com/apple-entry-in-india-apple-is-going-to-have-a-big-bang-entry-in-india-stores-will-open-in-these-cities-first-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article