iPad Pro & iPad Air: एप्पल जल्द ही अपने कई शानदार प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन कहा जा रहा है कि एप्पल कंपनी इन प्रोडक्ट्स को बिना शोर-शराबे के लॉन्च करेगी.
इन प्रोडक्ट की लिस्ट में कंपनी ने शानदार टेबलेट को भी iPad Pro, iPad Air और MacBook Air को शामिल किया है.
खबर यह भी है कि कंपनी इन टैबलेट को मार्च के आखिर में पेश कर सकता है. आज हम आपको इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स बताएंगे.
प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है एप्पल-रिपोर्ट
मार्च के अंत में लॉन्च होने वाले एप्पल प्रोडक्ट को लेकर MacRumors की एक रिपोर्ट सामने आई है. “फैमलियर विथ द मैटर” की एक रिपोर्ट में अज्ञात सोर्स के बलबूते पर कहा गया है कि मार्च के कंपनी आखिरी हफ्ते में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती हैं.
जिसमें नए iPad Pro, iPad Air और MacBook Air भी शामिल हैं. इतना ही नहीं ब्लूमबर्ग ने अपने एक न्यूज़लेटर में भी कहा है कि एप्पल मार्च के अंत में बहुत सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है.
लिस्ट में शामिल हैं ये प्रोडक्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च प्रोडक्ट्स लिस्ट में आईपैड प्रो और एक आईपैड एयर भी शामिल हैं. कंपनी इन दोनों ही प्रोडक्ट्स के लॉन्च की तैयारी कर रही है. शुरूआती रूप से देखें तो आपको आईपैड प्रो मॉडल में 12.9 इंच की स्क्रीन, एप्पल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड दिया जा रहा है.
साथ ही बात करें आईपैड एयर की तो आपको इसमें 13-इंच और 15-इंच मैकबुक एयर वेरिएंट मिल सकता है.
iPad Pro & iPad Air में मिल सकते हैं ये फीचर्स
Not true https://t.co/4vec7H4mk4
— Mark Gurman (@markgurman) March 21, 2024
रिपोर्ट के अनुसार नए iPad Pro में आपको M3 चिपसेट, OLED पेनल, रियर कैमरा, एक लैंडस्केप-ओरिएंटेड फ्रंट कैमरा और स्लिमर बॉडी दी जा सकती है.
पिछले हफ्ते यह खबर आई थी कि Apple ने चीन में अपने प्रोडक्ट iPad Air को अन्य देशों में भेजना शुरू कर दिया है. इसके अलावा 26 मार्च को iPad Pro का संभावित लॉन्च हो सकता है.
लेकिन Apple विश्लेषक मार्क गुरमन ने X पर पोस्ट 26 मार्च लॉन्च की खबर को झूठा बताया है.
ये भी पढ़ें:
लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरिज की संभावित स्पेसिफिकेशन और कैमरा डिटेल्स हुईं लीक, देखें तस्वीरें