iOS 18 Launch: एपल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है। ये सॉफ्टवेयर कंपनी का पहला ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें एआई का सपोर्ट दिया गया है। iOS 18 (iOS 18 Launch) एपल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है, जिसमें कई तरह के नए फीचर्स दिए गए हैं।
ऐपल ने अपने WWDC 2024 इवेंट में नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 को लॉन्च (iOS 18 Launch) कर दिया गया है। इस दौरान बताया है कि इसके आने से डिवाइस में कई बदलाव देखे जा सकेंगे।
ये हैं फीचर्स
होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन ऑप्शन: iOS 18 (iOS 18 Launch) में AI वाले नए फीचर्स और होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसके प्राइवेसी फीचर में भी सुधार किया गया है।
इसमें आप ऐप्स के साथ डेटा शेयर करने के तरीके को भी कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही अपनी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट को एक्सेस देने के बजाय कुछ खास कॉन्टैक्ट्स को ऐप्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन: iOS 18 (iOS 18 Launch) में लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन भी मिलेगा। इससे टॉर्च और कैमरा शॉर्टकट के साथ यूजर्स अपने iPhone को अनलॉक किए बिना या उसके दौरान सीधे ऐप खोलने के लिए लॉक स्क्रीन पर ज्यादा शॉर्टकट जोड़ पाएंगे।
एप्स हाइड करने का ऑप्शन: इसके अलावा यूजर्स को Hidden Apps (iOS 18 Launch) का फीचर दिया गया है। यूजर्स अपने डिवाइस पर कई ऐप्स को हाइड कर पाएंगे। यही नहींउस फोल्डर को भी लॉक कर सकते हैं।
शेड्यूल करें मैसेज: iOS 18 (iOS 18 Launch) में यूजर्स किसी भी तरह के मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे। इसके साथ ही मैसेजेस को बोल्ड, अंडरलाइन और इटैलिक कर पाएंगे।
एक ही जगह मिलेंगे एक कैटेगरी के मेल: iOS 18 (iOS 18 Launch) में मेंल एप में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इस दौरान एक ही बिजनेस से आने वाले सभी मेल एक जगह पर मिल सकेंगे।
फोटोज ऐप रिडिजाइन: ऐपल ने फोटोज ऐप को रिडिजाइन किया है। इसमें अब यूजर्स को नया यूजर इंटरफेस दिखेगा, जो पहले से सिंपल और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा।