Apple ने लॉन्च किया iOS 18.2: ये हैं कमाल के फीचर, इमोजी में बदल जाएंगे शब्द, Music के साथ रिकॉर्ड होगी आवाज

Apple iPhone iOS 18.2 Software New Features Details Update; Apple ने अपने iPhone के लिए नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। Apple ने घोषणा की है कि iOS 18.2 को कई कमाल के फीचर्स

Apple launches iOS 18.2:

Apple launches iOS 18.2: दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Apple ने अपने iPhone के लिए नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। Apple ने घोषणा की है कि iOS 18.2 को कई कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम केवल iPhone 15 और 16 सीरीज के फोन पर ही चलेगा। Artificial Intelligence (AI) से लैस यह एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम आपके फोन यूज़ के एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग भारत में भी किया जा सकता है।

iPhone और iPad में काम करेंगे Features

एप्पल का यह नया फीचर iPhone और iPad के लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा। इसमें विजुअल इंटेलिजेंस, AI Features से लैस Image Playground, Zenmoji और भी बहुत कुछ मिलेगा।

ये सभी फीचर्स कमाल के हैं, जिनका इस्तेमाल अभी तक किसी भी मोबाइल में नहीं किया गया है। इसमें एक ऐसी सुविधा है जो आपको अगले लेवल की तकनीक का अनुभव कराएगी।

Apple के इस नए OS में Layered recording feature है, जो आपको Music के साथ-साथ अपनी आवाज भी रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है।

Youtubers के लिए कमाल की तकनीक

सबसे पहले Layer Recordingके बारे में बात करते हैं। यदि आप Content Creator, Musician, or Podcast Host हैं, तो यह फीचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह सुविधा आपको वॉयस मेमो ऐप के माध्यम से एक-दूसरे के ऊपर कई आवाजें रिकॉर्ड करने की परमिशन देती है।

इसके जरिए आप कोई भी म्यूजिक प्ले कर सकते हैं और अपने iPhone के स्पीकर के जरिए उसे सुन सकते हैं। इसके जरिए आप वॉयस ओवर देने के साथ-साथ इसमें म्यूजिक भी मिक्स कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले सामने आया नई Toyota Camry का टीज़र, 11 दिसंबर को होगी लॉन्च, पढ़ें फीचर्स

टेक्स्ट टू इमेज फीचर

एप्पल एआई फीचर में एक इमेज प्लेग्राउंड भी है, जो टेक्स्ट से इमेज बनाने की अनुमति देता है। यह एक अमेजिंग फीचर है, जो आपके निर्देशानुसार किसी भी ऑबजेक्ट की इमेज तैयार कर देगी।

इससे आप animations और illustrations दोनों बना सकते हैं। बस Apple पेन्सिल उठाइए और आप जो भी Picture या sketch बनाएंगे, यह सुविधा उसकी एक अच्छी इमेज तैयार कर देगी।

Gimoji बनाएगा पर्सनलाइस्ड Emojis बनाएगा

पहली बार Apple ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो आपकी भावनाओं को इमोजी में बदल सकता है। नए Operating System में Gimoji नामक एक फीचर है, जो आपके बोलते ही इमोजी बना देगा।

इसके लिए आपको टेक्स्ट के जरिए कमांड देनी होगी और आप जो भी लिखेंगे उसके आधार पर यह फीचर एक खास इमोजी बनाकर आपको दे देगा। तो, पुराने  इमोजी क्यों बनाएं, जब इस सुविधा के साथ आप अपनी पसंद के बिल्कुल नए इमोजी बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Meta Down: देर रात डाउन हुआ WhatsApp, Facebook और Instagram, यूजर्स हुए परेशान, Memes की आई बाढ़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article