Apple:यूजर्स के खुशखबरी!भारत में जल्द लॉन्च होगा मैकबुक प्रो, जानें क्या रहेंगे फीचर

Apple:यूजर्स के खुशखबरी!भारत में जल्द लॉन्च होगा मैकबुक प्रो, जानें क्या रहेंगे फीचरApple: Good news for users! MacBook Pro will be launched in India soon, know what will be the features

Apple:यूजर्स के खुशखबरी!भारत में जल्द लॉन्च होगा मैकबुक प्रो, जानें क्या रहेंगे फीचर

नई दिल्ली। ऐप्पल जल्द ही भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मैकबुक के नवीनतम मॉडल के साथ ही होमपॉड मिनी, एयरपॉड्स और ऐप्पल म्यूजिक वॉयस प्लान के तहत एक नए संगीत अनुभव की पेशकश करेगी।
ऐप्पल का नया एम1 प्रो और एम1 मैक्स क्रमश: 14 और 16 इंच के मॉडल में उपलब्ध है और ग्राउंडब्रेकिंग प्रोसेसिंग, ग्राफिक्स और मशीन लर्निंग (एमएल) की सुविधा से लैस है।
एम1 प्रो और एम1 मैक्स के साथ नई मैकबुक प्रो रेंज ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर के जरिए ऑर्डर की जा सकती है, और 26 अक्टूबर से ग्राहकों और इसके अधिकृत विक्रेताओं के पास पहुंचनी शुरू हो जाएगी।
नए 14 इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल की कीमत करीब 1.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 16 इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल की कीमत करीब 2.4 लाख रुपये से शुरू है।
ऐप्पल का एयरपॉड्स (तीसरी पीढ़ी) स्टोर में 26 अक्टूबर से मिलेगा और इसकी कीमत 18,500 रुपये होगी। एयरपॉड्स (दूसरी पीढ़ी) की कीमत 12,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article