Apple gives nod to ChatGPT युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे चैटबॉट “चैटजीपीटी” को लेकर बड़ी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि Apple ने कथित तौर पर अपने डेवलपर से जानकारी लेने के बाद एआई चैटबॉट संचालित ऐप के लिए मंजूरी दे दी है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब चैटजीपीटी द्वारा खराब प्रदर्शन किए जाने के साथ ही इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने की अफवहें फैली हुई हैं। अब माना जा रहा है कि एप्पल द्वारा यह निर्णय लिए जाने से चैटबॉट “चैटजीपीटी” का चलन बढ़ सकेगा।
यहां बता दें कि ओपन एआई द्वारा 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है। चैट जीपीटी एक ऐसा चैट बॉट है जो किसी भी यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का सटीक जवाब पेश करता है। इसके साथ ही दिए गए जवाब से यूजर्स संतुष्ट है या नहीं यह भी पूछा जाता है। यदि कोई भी यूजर्स दिए गए जवाब से नाखुश है तो ऐसी स्थिति में दिए गए उत्तर के लिए तुरंत दी बदल दिया जाता है। जब तक कि प्रश्न पूछने वाला पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हो जाता।
चैट जीपीटी द्वारा यूजर्स के पूछे गए सवालों पर स्टडी करके एक विस्तृत लेख तैयार किया जाता है। और एक ही बार में पूछे गए सवाल से संबंधि जानकारी दे दी जाती है। ऐसे में उपयोगकर्ता के लिए एक ही क्लिक पर मांगी गई जनकारी मिल जाती है। यही कारण है कि “चैट जीपीटी” के बारे में इन दिनों लोगों में जानने की उत्सुकता बढ़ रही है।
यहां बता दें कि यदि आईफोन यूजर्स (iPhone) “चैट जीपीटी” का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें अपने मोबाइल में सिरी प्रो (शॉर्टकट) को डाउनलोड करना होगा। इसकी मदद से Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है। अब तक ChatGPT सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही प्रश्न के जवाब सर्च करने की सुविदा दे रहा है। माना जा रहा है कि जल्दी ही हिंदी में प्रश्न पूछे जाने का आप्शन भी दे दिया जाएगा।