Apple First Store Open Mumbai: एपल सीईओ टिम कुक ने खोला स्टोर का दरवाजा ! भारत का पहला ऑफिशियल एपल स्टोर

CEO टिम कुक ने सुबह 11 बजे ओपन किया। जहां पर टिम कुक ने स्टोर का दरवाजा खोलकर लोगों से अभिवादन किया तो वहीं पर तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान कई लोग मौके पर मौजूद रहे।

Apple First Store Open Mumbai: एपल सीईओ टिम कुक ने खोला स्टोर का दरवाजा ! भारत का पहला ऑफिशियल एपल स्टोर

महाराष्ट्र।Apple First Store Open Mumbai आज 18 अप्रैल को एप्पल का भारत में पहला स्टोर आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खुल गया है जिसे CEO टिम कुक ने सुबह 11 बजे ओपन किया। जहां पर टिम कुक ने स्टोर का दरवाजा खोलकर लोगों से अभिवादन किया तो वहीं पर तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान कई लोग मौके पर मौजूद रहे।

जियो के वर्ल्ड ड्राइव मॉल में बना स्टोर

आपको बताते चलें कि, यहां पर एपल का नया स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ये स्टोर बनाया गया है। एपल के अब 25 देशों में कुल 551 स्टोर हो गए हैं। दिल्ली के साकेत में एपल का एक और स्टोर 20 अप्रैल को खुलेगा। जिसके साथ ही भारत के स्टोर्स को मिलाकर इसकी संख्या बढ़कर 552 हो जाएगी।

एप्पल ने दी थी जानकारी

वर्तमान में, कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशेष एप्पल प्रीमियम पुर्नविक्रेता स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-वाणिज्य मंच के जरिये बेचती है। कंपनी ने कहा, एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए दो नए खुदरा स्थल खोलने की घोषणा की। 18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल बीकेसी और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल साकेत खोला जाएगा।

ImageImage

एपल बीकेसी (BKC) दिया नाम

आपको बताते चलें कि, आज खुले एपल के मुंबई आउटलेट को एपल BKC नाम दिया गया है। जो यहां पर मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में हैं। मुंबई सेंट्रल से इसकी दूरी करीब 14 किलोमीटर है। इस स्टोर का डिजाइन शहर की आइकॉनिक 'काली-पीली' टैक्सियों से इंस्पायर है। बता दें कि,  इसका हर महीने का किराया 42 लाख रुपए है। रेंट को हर तीन महीने में पे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article