हाइलाइट्स
-
भारत में एप्पल अपने कर्मचारियों को देगा आवास
-
75 हजार से ज्यादा घरों का किया जा रहा निर्माण
-
टाटा, फॉक्सकॉन जैसी कंपनी भी देंगी अवास
Apple Awas Yojana: अमेरिका की स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने भारत में दो से तीन साल के दौरान 1.5 लाख लोगों को नौकरी दी है. अब नौकरी के बाद कंपनी अपने कर्मचारियों को घर देने की प्लानिंग कर रही है.
कंपनी ने भारत में 78 हजार घर तैयाक करा लिए हैं. जो कंपनी के कर्मचारियों को दिए जाएंगे. एप्पल (Apple) भारत में चीन और वियतनाम जैसा इंडस्ट्रियल हाउसिंग मॉडल अपनाने की योजना बना रही है.
इन कर्मचारियों को मिलेगी हाउसिंग सुविधा
कंपनी के हाउसिंग मॉडल (Apple Housing Scheme) के अनुसार फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी घर की सुविधा प्रदान करेगी. इन घरों को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बनाया जा रहा है.
Apple की योजना के तहत 78,000 से अधिक घरों का निर्माण किया जाएगा. जिसमें सबसे ज्यादा 58,000 घर तमिलनाडु में तैयार किए जाएंगे.
ये कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को देंगी सुविधा
फॉक्सकॉन (Fascon), टाटा (Tata) और सैलकॉम्प (Salcomp) समेत एप्पल (Apple) अपने कर्मचारियों के लिए घर बनाने की योजना बना रही हैं. कंपनी का दावा है कि इस तरह इस मॉडल से कर्मचारियों का काम में फोकस बढ़ेगा.
तमिलनाडु में राज्य उद्योग संवर्धन निगम (SIPCOT) के द्वारा इन घरों को बनाया जा रहा है. टाटा समूह (Tata Group) और एसपीआर इंडिया (SPR India) जैसी कंपनी भी यहां घर बनवा रही है.
Apple Awas Yojana के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार 10-15 प्रतिशत राशि प्रदान करेगी. वहीं शेष फंड राज्य सरकारों और कारोबारी कंपनियों को भुगतान करना होगा. अधिकारियों ने कहा कि निर्माण और निजी क्षेत्र को सौंपने का काम 31 मार्च, 2025 तक पूरा हो जाएगा.
फॉक्सकॉन को मिलेंगे 35 हजार घर
भारत में Apple के स्मार्टफोन iPhone का सबसे बड़ा सप्लायर फॉक्सकॉन (Foxconn) है. इस योजना के तहत लगभग 35,000 घर इसी कंपनी के कर्मचारियों को दिए जाएंगे.
फॉक्सकॉन में वर्तमान में 41,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. जिसमें से 75 फीसदी केवल महिलाएं हैं. इसका ऑफिस तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में स्थित है.