एप डेवलपर ने खरीदा JioHotstar डोमेन, रिलायंस को लेटर लिख रखी अनोखी डिमांड!
दिल्ली में रहने वाले एक ऐप डेवलपर ने पढ़ाई के लिए पैसा जुटाने का एक अनोखा तरीका निकाला है….बता दें कि कुछ समय पहले Reliance Viacom18 और Disney Plus Hotstar मर्जर की खबरें सामने आई थी…इस ऐप डेवलपर ने Jio Hotstar नाम से ही डोमेन बुक कर लिया था…अब इस ऐप डेवलपर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को एक लेटर भी लिखा है, डेवलपर का कहना है कि वह इस पैसे से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहता है…उसे लगता है कि यह डोमेन विलय के बाद नई कंपनी के लिए एकदम सही होगा…ऐप डेवलपर ने लेटर में लिखा कि ‘मैं दिल्ली में एक ऐप डेवलपर हूं और अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा हूं। 2023 की शुरुआत में, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय, उसे एक न्यूज मिली जिसमें बताया गया था कि Disney+ Hotstar आईपीएल के स्ट्रीमिंग लाइसेंस खोने के बाद अपने एक्टिव यूजर्स लगातार खो रहा है और Disney Hotstar को किसी भारतीय कॉम्पिटिटर के साथ बेचने या विलय करने पर विचार कर रहा है’जिसके बाद शख्स ने डोमेन की जांच की और उपलब्ध देख इसे तुरंत खरीद लिया था..डेवलपर को लगा कि अगर ऐसा हुआ, तो कंपनी उससे ये डोमेन खरीद सकती है जिससे वह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है…एप डेवलपर का ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…