Apex Bank: 6 महीने से 300 पद खाली, सड़क पर उतरे सोसायटी मैनेजर पद के कैंडिडेट्स, लगाए ये आरोप

Apex Bank: 6 महीने से 300 पद खाली, सड़क पर उतरे सोसायटी मैनेजर पद के कैंडिडेट्स, लगाए ये आरोप, अपेक्स बैंक मुख्यालय में प्रदर्शन

Apex Bank: 6 महीने से 300 पद खाली, सड़क पर उतरे सोसायटी मैनेजर पद के कैंडिडेट्स, लगाए ये आरोप

Apex Bank: हमेशा से सवालों में रहने वाली अपेक्स बैंक (मप्र राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) की कार्यशैली पर एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला सोसायटी मैनेजर से जुड़ा है। जिसमें दिसंबर 2023 में जारी हुई 429 कैंडिडेट्स की वेटिंग लिस्ट (Waiting List) वालों को अब तक नियुक्ति नहीं दी गई। इसी को लेकर गुरुवार, 13 जून को इन कैंडिडेट्स ने न्यू मार्केट स्थित अपेक्स बैंक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

कैंडिडेट्स के सामने यह भी उलझन

कई महीनों से अपेक्स बैंक (MP Rajya Sahakari Bank Maryadit) कार्यालय का चक्कर काट रहे सोसायटी मैनेजर (Society Manager) पद के प्रतीक्षा सूची के कैंडिडेट्स के सामने कई तरह की उलझन है।

उनका कहना है कि प्रतीक्षा सूची जारी हुए छह माह से ज्यादा का समय चुनाव की आचार संहिता के कारण निकल गया है।

आगे जिला सहकारी बैंकों के चुनाव की आचार संहिता लग गई तो नियुक्तियां फिर दो-चार महीने के लिए लटक जाएंगी।

इसके बाद सोसायटी मैजेजर की सूची जारी होने के बाद एक साल में नियुक्ति नहीं हुई तो फिर नया पेंच फंस जाएगा।

300 सोसायटी मैनेजर नौकरी छोड़ चुके फिर भी वेटिंग कैंडिडेट्स को नियुक्ति नहीं

अपेक्स बैंक (Sahakari Bank Maryadit) द्वारा नवंबर 2022 में 1358 पदों पर निकाली गई सोसायटी मैनेजर की भर्ती परीक्षा में कैंडिडेट्स (Candidates) को नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं।

कैंडिडेट्स का आरोप है कि सोसायटी मैनेजर के रूप में चयनित कैंडिडेट्स में करीब 300 लोग नौकरी छोड़कर जा चुके हैं या उन्होंने ज्वॉइन ही नहीं किया है।

ऐसे में खाली पदों पर वेटिंग लिस्ट के कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जानी थी।

लेकिन बैंक प्रबंधन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अभ्यर्थियों द्वारा कई बार लिखित आवेदन दिए जाने के बावजूद अपेक्स बैंक प्रबंधन उन्हें जवाब तक नहीं दे रहा है।

सड़कों पर प्रदर्शन को मजबूर वेटिंग लिस्ट के कैंडिडेट्स

[caption id="attachment_349818" align="alignnone" width="859"]publive-image सोसायटी मैनेजर की वेटिंग लिस्ट के कैंडिडेट्स अपेक्स बैंक मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए। ... मोहम्मद औसाफ (फोटो जर्नलिस्ट)।[/caption]

जानकारी के मुताबिक शुरुआत में जहां भर्ती परीक्षा के परिणाम (exam recruitment) में गड़बड़ी के कारण अभ्यर्थी परेशान हो रहे थे,

वहीं अब प्रतीक्षा सूची के कैंडिडेट्स को नियुक्ति नहीं दिए जाने का कारण सड़कों पर भटक रहे हैं।

यहां बता दें सोसायटी मैनेजर का भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद मार्च 2023 में लगातार तीन दिन परीक्षा हुई थी।

आईबीपीएस ने देरी से रिजल्ट जारी किया, फिर अपेक्स बैंक ने हटाया

भर्ती विज्ञापन के मुताबिक आईबीपीएस (IBPS) द्वारा परीक्षा कराई जानी थी, जिसके तहत परीक्षा के 10 दिन बाद ही रिजल्ट जारी होना था,

लेकिन आईबीपीएस ने आठ महीने बाद यानी 6 दिसंबर 2023 को रिजल्ट जारी किया।

लेकिन बैंक प्रबंधन ने 15 दिन बाद 20 दिसंबर को आईबीपीएस द्वारा जारी रिजल्ट हटाकर संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया।

जिसमें कहा गया कि आईबीपीएस ने 1358 कैंडिडेट्स का चयन करने के अलावा बैकलॉग के 169 कैंडिडेट्स की एक अतिरिक्ति लिस्ट जारी कर दी थी,

जबकि बैकलॉग पद 1358 पदों में ही शामिल थे। अपेक्स बैंक के इस नए रिजल्ट के कारण ही कैंडिडेट्स ने आपत्तियां भी लगाई थीं।

publive-image

गड़बड़ी: कम नंबर वाले सिलेक्ट, ज्यादा वाले रिजेक्ट

अपेक्स बैंक (Apex Bank) के नए रिजल्ट का नतीजा यह हुआ कि ओबीसी कैटेगिरी में 138.75 अंक पाने वाली रूचिका को रिजेक्ट करके अफसरों ने 135.75 अंक लाने वाली श्रुतिका को सिलेक्ट कर लिया।

ऐसे एक-दो मामले नहीं हैं बल्कि दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी यही शिकायत कर रहे हैं कि कम नंबर वालों को सिलेक्ट कर लिया गया था,

जबकि वे अधिक अंक लाकर भी रिजेक्ट किए जा चुके हैं। खास बात यह है कि रिजल्ट के साथ ही 50% कैंडिडेट्स की वेटिंग लिस्ट भी जारी की जानी थी,

जो कि न तो आईबीपीएस द्वारा जारी की गई और न ही अपेक्स बैंक ने इसे पोर्टल पर अपलोड किया।

हालांकि दिसंबर 2023 में 429 कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर अपलोड हो गई थी।

लेकिन अब पद खाली होने के बावजूद वेटिंग लिस्ट के कैंडिडेट्स को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Nursing Result 2024: एक साल नर्सिंग कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट अटका, 66 हजार स्टूडेंट्स ने दीया था एग्जाम

कैंडिडेट्स ने कहा- अपेक्स बैंक ने फुटबाल बना दिया

सोसायटी मैनेजर की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ने बताया कि विभागीय अफसर उनसे बार-बार झूठ बोल रहे हैं।

इस संबंध में अपेक्स बैंक के एमडी ऑफिस 10 बार जा चुके हैं। लेकिन एक बार भी मुलाकात नहीं की गई।

कैंडिडेट्स की हालत फुटबाल जैसी हो गई है। अपेक्स बैंक कहता है IBPS से संपर्क करो, IBPS बोलता है अपेक्स बैंक से पता करो।

कई महीने तक तो अपेक्स बैंक के अधिकारी चुनाव आचार संहिता का ही बहाना बनाते रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article