सलमान, संजय के आलावा इन स्टार्स को रियल लाइफ में आता है बेहद गुस्सा, एक शख्स का नाम है चौंकाने वाला

सलमान, संजय के आलावा इन स्टार्स को रियल लाइफ में आता है बेहद गुस्सा, एक शख्स का नाम है चौंकाने वाला

मुंबई। बॉलीवुड सितारों के साथ हमेशा ही विवादों का नाता रहता है। हर कोई बॉलीवुड सितारों के बारें में जानने के लिए बड़ा ही उत्सुक रहता है। कई बार ऐसा होता है कि स्टार्स को हम गुस्से में देखते है और कई बार तो नौबत हाथापाई तक भी आ जाती है। इसके चलते इन्हे ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है फिल्मी दुनिया के कई सितारों की छवि कुछ इसी तरह की बनी हुई है कि अक्सर ये एक्टर्स मीडियाकर्मी, फैन्स, या किसी इवेंट पर गु्स्सा जाहिर करते नजर आते हैं। आइए जानते है इन स्टार्स के बारें में –

सलमान खान

(फोटोसाभार:[email protected])

अगर बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है सलमान खान का इनके गुस्से से हर कोई वाखिफ़ है । अब तक उन ऊपर मीडियाकर्मियों से लेकर अपने को-स्टार, यहां तक की डायरेक्टर्स तक के साथ हाथापाई करने के आरोप लगते रहे है। अपने गुस्से की वजह से सलमान काफी पॉपुलर हैं यही वजह की हर कोई सलमान से थोड़ी दूरी ही बनाते नज़र आते है।

संजय दत्त


(फोटो साभार: [email protected])

अब बात चल रही यही कि बॉलीवुड स्टार के गुस्से कि तो इसमें सालमन खान के दोस्त संजय दत्त का नाम न ऐसा भला कैसे हो सकता है। कई मीडिया पर भी वो अपना गुस्सा दिखा चुके है। संजय दत्त के यूट्यूब ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे जिनमे वो अग्रेसिव होते हुए दिख जाएंगे।

अजय देवगन

(फोटो साभार: [email protected])

अजय देवगन कि छवि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सादगी भरी हुई है। यही वजह ये कि वो कभी कॉन्ट्रोवर्सी में फसते हुए नजर नहीं आते है। उनके गुस्से को लेकर कई किस्से मशहुर है। इसके बारे में उनकी पत्नी काजोल भी कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुकी हैं। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि कई अभिनेता ऐसा है जिनसे अजय कि बात भी नहीं होती है।

 

सनी देओल

(फोटो साभार-instagram @iamsunnydeol)

सनी देओल को अक्सर आपने फिल्मों में गुस्सा करते हुए देखा होगा। सनी के बारे में ऐसा बताया जाता है वैसे तो वो बड़े ही शांत स्वाभाव के बारें में लेकिन कई बार उनको गुस्सा आ जाता है जो कि बड़ा भयंकर रहता है। इसमें से एक किस्सा है फिल्म ‘डर’ के दौरान का जब सनी देओल डायरेक्टर की बात सहमत नहीं थे और उन्होंने गुस्से में लाल होकर सेट पर अपनी जींस फाड़ दी थी।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password