APAAR ID Card: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय देश के सभी स्टूडेंट्स के लिए AAPAR कार्ड नामक एक नया कार्ड बनवा रही है।
इसका मतलब स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री है। AAPAR कार्ड प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- APAAR (वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी) एक एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या ‘एडुलॉकर’ है।
इसके तहत सभी स्टूडेंट्स का एक 12 अंकों का एक यूनिक कोड होगा। यह पूरी तरह से आधार कार्ड की तरह होगा, जिस पर छात्रों का यूनिक कोड प्रिंट होगा।
यदि आप एक स्टूडेंट्स हैं और AAPAR कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद है।
अपार कार्ड, जिसे वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी भी कहा जाता है, छात्रों के लिए एक विशेष कार्ड है।
स्टूडेंट्स के सारे डाक्यूमेंट्स होंगे एक कार्ड के अंदर: आधार जैसा होगा नया कार्ड, आज ही करें APAAR के लिए अप्लाई#APAARIDCard #OneNationOneID #APAAR
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/gRD7snX7b2 pic.twitter.com/gDv5t6p8zZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 28, 2024
APAAR ID Card के लाभ
APAAR स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन जर्नी और उपलब्धियों की ट्रैकिंग के लिए बनाया गया एक यूनीक आईडी नंबर होगा।
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट, अचीवमेंट, ओलंपियाड में रैंकिंग या स्किल ट्रेनिंग जैसी चीजों के रिकॉर्ड यहां दर्ज कर सकेंगे।
इसके अलावा, एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर होने वाले स्टूडेंट्स को देश के किसी भी हिस्से में नए संस्थान में प्रवेश पाने में कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
साथ ही 18 साल पूरे होने पर उनका नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए शामिल किया जा सकता है।
APAAR आईडी की मदद से स्टूडेंट्स को क्रेडिट स्कोर में फायदा मिलेगा। इसका फायदा उन्हें उच्च शिक्षा और नौकरी के समय पर होगा।
कैसे करें अप्लाई
APAAR कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज खोलकर क्रिएट योर अपार के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
इसके बाद आपको डोंट हैव प्रोविजनल अपार नंबर क्रिएट न्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। फिर यह वेबसाइट आपको डिजिलॉकर के माध्यम से लॉगिन करना होगी।
फिर इसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर देना होगा। आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी वेरीफिकेशन करनी होगी इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे।
इसके बाद आपको क्रिएट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
फिर सामने मांगी गई जानकारी को ध्यान से भर दें इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपना अपार आईडी कार्ड बन जाएगा।
यह भी पढ़ें- Personal Loan: के लिए अप्लाई करने से पहले करें ये 5 आसान काम, कोई नहीं कर पाएगा आपका लोन रिजेक्ट