अनुव जैन ने हृदि नारंग से की शादी, फैंन्स रह गए हैरान…
लोकप्रिय गायक अनुव जैन जो अपने इमोशनल लव और हार्टब्रेक वाले गानों के लिए फेमस हैं…. अब उन्होंने हृदि नारंग से शादी कर ली है…
गायक ने अपनी शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं….
अनुव ने अभी तक अपनी पत्नी को टैग नहीं किया है, वहीँ फैन्स अब तक सोच में हैं की कौन है ये लकी गर्ल…..
फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है, हलांकी हृदि का नाम रैडिट के माध्यम से पता चला पाया है….