Anushka Sharma Wished Birthday to Virat Kohli: आज क्रिकेट के सितारे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान किंग कोहली यानि विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 34वां जन्मदिन मना रही है वहीं पर कई सारी विशेज में सबसे फनी और खास विश विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का सामने आया है जिसमें उन्होंने कई तस्वीरे शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
यहां पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की गूफी इमेज की एक सिरीज पोस्ट की है. इन तस्वीरों में विराट कोहली के फेस एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. फोटो को पोस्ट करने साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,” आपका बर्थडे है माई लव, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपका सबसे बेस्ट एंगल और तस्वीरें चुनी हैं. (हार्ट इमोजी) हर स्टेट, फॉर्म और Way में लव यू.” जिसके जवाब में इस पोस्ट पर बर्थडे बॉय विराट कोहली ने भी कमेंट किया है. विराट ने अनुष्का की पोस्ट पर लाफ्टर इमोजी और कई हार्ट साइड के इमोटिकॉन्स के साथ अपना रिएक्शन दिया है।
इटली में दोनों ने रचाई थी शादी
आपको बताते चलें कि, एक दूसरे को डेट करने के बाद अनुष्का और विराट ने 2017 में इटली में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. इस कपल की एक प्यारी सी बेटी वामिका है. फिलहाल अनुष्का जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में बिजी हैं।