Advertisment

Anurag Thakur: सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने प्रथम ब्रिक्स फिल्म प्रौद्योगिकी संगोष्ठी का किया उद्घाटन...

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर Anurag Thakur ने बुधवार को प्रथम ब्रिक्स फिल्म प्रौद्योगिकी संगोष्ठी का उद्घाटन किया।ठाकुर ने..

author-image
Bansal News
Politics: पश्चिमी उप्र में पिछली बार से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतेगी भाजपा- अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर Anurag Thakur ने बुधवार को प्रथम ब्रिक्स फिल्म प्रौद्योगिकी संगोष्ठी का उद्घाटन किया।ठाकुर ने एक आनलाइन संबोधन में कहा कि संगोष्ठी इस साल भारत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए विशेष आयोजनों का एक हिस्सा है।

Advertisment

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए विशेष आयोजनों के हिस्से के रूप में पहली बार ब्रिक्स फिल्म Anurag Thakur प्रौद्योगिकी संगोष्ठी के आयोजन पर भारत को गर्व है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘भारत इस साल 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। भारत की अध्यक्षता में, हमारा लक्ष्य ब्रिक्स के सहयोग को और गहरा करने, बनाए रखने और संस्थागत बनाना है।’’

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स समूह के एक सदस्य के रूप में भारत सदस्य देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका Anurag Thakur निभाएगा और इस संगोष्ठी का आयोजन उसी दिशा में एक कदम है।ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत आज एशिया में एक प्रमुख शक्ति है।

ब्रिक्स समूह के सदस्य के रूप में, हम सदस्य देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं। ब्रिक्स संगोष्ठी का आयोजन सदस्यों देशों के लोगों को साथ लाने की दिशा में एक कदम है।’’मंत्री ने यह भी कहा कि फिल्म, कला और संस्कृति के माध्यम से सहयोग के रास्ते खोले जा सकते हैं जो फिल्म Anurag Thakur व्यवसाय में विकास को समर्थन देने में मदद कर सकता है।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिक्स संगोष्ठी का मुख्य जोर फिल्म उद्योग के लिए Anurag Thakur काम कर रहे सेवा क्षेत्र और तकनीशियनों को स्वीकार करना है और मुझे यकीन है कि दो दिनों के अंत में यह संगोष्ठी सभी ब्रिक्स देशों के फिल्म प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवरों के लिए सिनेमा की दुनिया को एक नए नजरिये और परिप्रेक्ष्य के साथ अवसर उत्पन्न करेगी।’’

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के सहयोग से दो दिवसीय फिल्म प्रौद्योगिकी संगोष्ठी में ब्रिक्स देशों के 25 वक्ता हिस्सा लेंगे जो फिल्म प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। फिल्म प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा एक आनलाइन प्रदर्शनी भी कार्यक्रम के दौरान आयोजित की जाएगी।

इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि संगोष्ठी का इरादा साझेदारी बनाना और सदस्य देशों के बीच फिल्मों एवं फिल्म प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने वाली प्रौद्योगिकी कंपनियों और Anurag Thakur संगठनों के लिए एक मंच का निर्माण करना है।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘इस Anurag Thakur संगोष्ठी से जुड़कर भारत को गर्व हो रहा है। सिनेमा राष्ट्रीय सीमाओं को पार करके विश्व स्तर पर लाखों लोगों के जीवन को छूता है। यह ब्रिक्स संगोष्ठी दुनिया भर में लोगों की बहुसांस्कृतिक विविधता की सराहना करने के लिए एक आदर्श मंच है।’’ उन्होंने कहा कि वीएफएक्स, एनिमेशन, कंप्यूटर जनित इमेजरी और मीडिया आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में ब्रिक्स Anurag Thakur देश दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

चंद्रा ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में संगोष्ठी में रणनीतियों पर चर्चा होगी और वैश्विक एनीमेशन क्षेत्र को समझा जाएगा।’’उन्होंने कहा कि इस साल नवंबर में गोवा में भारत के 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ आयोजित होने वाले ब्रिक्स फिल्म महोत्सव की पृष्ठभूमि में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जो बेहतरीन सिनेमा पर संवाद और उसे Anurag Thakur साझा करने का एक अवसर होगा।

चंद्रा ने कहा, ‘‘महामारी के बाद की दुनिया में फिल्म और प्रौद्योगिकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया को अनोखे तरीके से एकसाथ लायी है। इसने हमें बाधा रहित दुनिया में प्रवेश कराया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिक्स देशों का नये जमाने का सिनेमा अपने सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों के साथ व्यापक दर्शकों तक पहुंच बनाता है। हम इस साल गोवा Anurag Thakur में होने वाले ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में आपसे मिलने की उम्मीद करते हैं।’’

Advertisment
News state Bansal News national news Himachal Pradesh news hindi news anurag thakur tokyo paralympics Anurag Thakur Welcome Nishad Himachal good News Himachal Sports Himachal Tradition Kangra Sports Nishad Village Silver Medal winner Nishad निषाद का स्‍वागत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें