Anurag Thakaur: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हमीरपुर।  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर अपने नेताओं को मणिपुर भेजने और वहां हिंसा ‘भड़काने’ का आरोप शांति देखकर खुश नहीं हैं।

केंद्र की भाजपा सरकार देश भर के गांवों में डिजिटल शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध : अनुराग ठाकुर

हमीरपुर।  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर अपने नेताओं को मणिपुर भेजने और वहां हिंसा ‘भड़काने’ का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कुछ दल देश में शांति देखकर खुश नहीं हैं। हमीरपुर में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी दावा करती है कि मणिपुर हिंसा से ग्रस्त है और दूसरी ओर इसके नेता बिना किसी कारण पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''बीते 10 दिन में मणिपुर से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है लेकिन कांग्रेस अपने नेताओं को वहां भेजकर हिंसा भड़काना चाहती है जो स्वीकार्य नहीं है।'' उन्होंने कहा कि कुछ दल देश में शांति होने से सहज नहीं हैं और कांग्रेस उनमें से एक है।ठाकुर, राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए अपने हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बड़ी आपदा की स्थिति में भी आम आदमी को नहीं बख्शा और उसने डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया है।सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बिलासपुर जिले का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि 11 लोगों की जान चली गई है और 359 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में वैज्ञानिक एवं अन्य पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BMW NEW SUV: इस ब्रांड ने लॉन्च किया अपना नया एसयूवी मॉडल, रेंज रोवर वेलार को दे रहा टक्कर

Amarnath Yatra 2023: जम्मू से 6200 से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के लिए रवाना, जानें यात्रा से जुड़ा हर अपडेट

MP News: ‘स्कूल चलें अभियान’ आज से, CM शिवराज करेंगे पहले “सीएम राइज स्कूल” का लोकार्पण

Bihar Jail Clash: पटना जेल में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प, पूर्व विधायक ने हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article