Film 'Dobaaraa': अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू साथ नज़र आएंगे फिल्म दोबारा में

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू साथ नज़र आएंगे फिल्म दोबारा में, Anurag Kashyap and Taapsee Pannu will be seen together in the film Dobara

Film 'Dobaaraa': अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू साथ नज़र आएंगे फिल्म दोबारा में

मुंबई। (भाषा) फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू नए दौर की थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ (Film 'Dobara') में साथ काम करेंगे जिसका निर्माण एकता कपूर की कंपनी कल्ट मूवीज कर रही है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स बैनर के तहत ही नया प्रभाग है। वर्ष 2018 में आई सुपर हिट फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ के बाद अनुराग कश्यप एवं तापसी पन्नू की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी।

फिल्म ‘सांड की आंख’ के साथ कश्यप ने बतौर निर्माता बॉलीवुड में दस्तक दी थी। कश्यप ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारा विचार है कि ‘दोबारा’ दर्शकों के लिए ताजी एवं नई कहानी लेकर आएगी और मैं इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं। तापसी पन्नू के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है और इस बार रोचक तरीके से नई थ्रिलर (भावोत्तेजक) फिल्म बनाने की कोशिश है।’’पन्नू ने कहा कि वह हमेशा थ्रिलर फिल्म में एवं कैमरे के पीछे कश्यप (Film 'Dobara') एवं कपूर के साथ काम कर आनंदित होती हैं और वह इस ‘खास’ अनुभव के लिए तैयारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article