Anuppur TI suicide: टीआई संतोष कुमार ने की आत्महत्या, एक दिन पहले ही सिवनी हुआ था ट्रांसफर

Anuppur TI suicide: ट्रांसफर आर्डर के 1 दिन बाद टीआई ने की आत्महत्या. अनूपपुर से सिवनी के लिए हुआ था ट्रांसफर

Anuppur TI suicide: टीआई संतोष कुमार ने की आत्महत्या, एक दिन पहले ही सिवनी हुआ था ट्रांसफर

   हाइलाइट्स

  • पेड़ पर लटका मिला TI संतोष कुमार का शव 
  • कल ही अनूपपुर से सिवनी हुआ था ट्रांसफर
  • उमरिया के मानपुर थाना में रहे हैं पदस्थ

Anuppur TI suicide: अनूपपुर जिले में एक पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक टीआई संतोष कुमार उद्दे का कल ही अनूपपुर जिले से सिवनी ट्रांसफर हुआ था. संतोष कुमार उमरिया जिले के मानपुर थाना में थाना प्रभारी के रूप में भी पदस्थ रहे हैं. उनका शव डिंडौरी के मैनपुरी गांव में पहाड़ी के पास पेड़ पर लटका मिला है.

यह भी पढ़ें: MP Crime News: एमपी के अनूपपुर में महिला के साथ हैवानियत कर सिर के बाल काटे, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर

   शराब पीने के आदी थे संतोष कुमार

डिंडौरी जिल के समानतपुर थाना क्षेत्र में संतोष कुमार का शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी.  सूचना मिलने पर समनापुर थाना के एसडीओपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उद्दे शराब पीने के आदी थे. प्राथमिक जांत में मामला आत्महत्या का है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. वही मैनपुरी गांव क्यों आए थे इसकी भी जांच की जा रही है.

वहीं आत्म हत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच में जुटी हुई है.

   एक दिन पहले हुआ था ट्रांसफर

इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्दे उमरिया जिले में काफी समय तक पदस्थ रहे हैं, उन्होंने चंदिया और मानपुर के थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं.  इसके कुछ दिन पहले ही उनका स्थानांतरण अनूपपुर जिले के लिए किया गया था.  जबकि सोमवार को पुलिस विभाग के द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में संतोष कुमार का भी स्थानांतरण अनूपपुर से सिवनी के लिए किया गया था. संतोष उद्दे 2012 में पुलिस में भर्ती हुए थे.

यह भी पढ़ें: Paytm Manager Suicide: पेटीएम ने दिया 5.74 फीसदी निगेटिव रिटर्न, फील्ड मैनेजर ने जॉब जाने के डर से किया सुसाइड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article