Anuppur theft case: चोरों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी को आए 15 टांके

अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना में चोरो को पकड़ने गए थाना प्रभारी के ऊपर कबाड़ चोरों ने ही हमला कर दिया, थाना प्रभारी के साथ-साथ थाने के तीन स्टॉप भी गंभीर रुप से घायल हो गए है, थाना प्रभारी को 15 टांके लगे है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इस तरह की चोरी और लुट-पाट की ख़बरे लगातार आती रही है,
थाना प्रभारी और तीन स्टॉप
थाना प्रभारी और उनके साथी कबाड़ चोरों को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस 25 से 30 की संख्या में थी। मौके पर चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! बाकी के चोर मौके पर ही फरार हो गए। कबाड़ चोर हमलावरो ने थाना प्रभारी और उनके साथ आए 25 से30 पुलिस स्टॉप में से तीन पुलिस स्टॉप को गंभीर रुप से घायल कर दिया। थाना प्रभारी को पन्द्रह टॉके आए है।