Anuppur Police Attacked: अनूपपुर में पुलिस टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल, दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंचे थे

Anuppur Police Team Attacked: मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के डिड़ौलीपर थाना क्षेत्र के ग्राम जरा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

Anuppur Police Attacked

Anuppur Police Attacked

Anuppur Police Team Attacked: मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के डिड़ौलीपर थाना क्षेत्र के ग्राम जरा में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस कार्रवाई से नाराज थे ग्रामीण, जवाबी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस की शुरुआती कार्रवाई से कुछ ग्रामीण नाराज हो गए, जिसके बाद उन्होंने एकजुट होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और पथराव जैसी स्थिति भी बनी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।

डिड़ौलीपर थाना क्षेत्र की घटना, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हमला करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Anuppur Stone Pelting: अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर पथराव, जान से मारने की धमकी, अब तक गिरफ्तारी नहीं

Anuppur Stone Pelting

Anuppur Judicial Magistrate House Stone Pelting: अनूपपुर जिले के कोतमा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप छाबड़ा के आवास पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। यह घटना देर रात को हुई, जब न्यायिक मजिस्ट्रेट का परिवार घर पर ही मौजूद था, जिससे उनमें भय का माहौल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article