Anuppur Elephant Attack: अनूपपुर के गांव में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, घरों में की जमकर तोड़फोड़, दहशत

Anuppur Elephant Attack: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ रहा है। ग्राम पंचायत बसनिहा में हाथियों ने मकानों में तोड़फोड़ कर दी।

Anuppur Elephant Attack

Anuppur Elephant Attack

हाइलाइट्स

  • अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक
  • ग्राम पंचायत बसनिहा में हाथियों ने मकान तोड़े
  • ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Anuppur Elephant Attack: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार,19 जून की देर रात ग्राम पंचायत बसनिहा के रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर चार हाथियों का झुंड देखा गया। इन हाथियों ने कई रिहायशी इलाकों में मकानों तबाह कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीण रात में जागकर कर रहे निगरानी

हाथियों के उपद्रव से स्थानीय लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है, उन्हें पूरी रात जागकर हाथियों की निगरानी करनी पड़ रही है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। वन्यप्राणियों की बढ़ती चहलकदमी से क्षेत्र में खतरे की आशंका बढ़ती जा रही है।

वन विभाग पर स्थाई समाधान नहीं निकालने का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि ये हाथी कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहे हैं, लेकिन वन विभाग कोई स्थायी उपाय नहीं निकाल रहा है। हालांकि वन अधिकारियों का कहना है कि विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लगातार निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दे रही है। लोगों से हाथियों के झुंड के पास न जाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें:  MP Police Order: पुलिस में कार्यवाहक रूप से उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया पर रोक, अब होंगे रेगुलर प्रमोशन

हाथी फसलों को भी पहुंचा रहे नुकसान

बताया जा रहा है कि हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। गांव के कई लोग रातभर जागकर हाथियों की आहट पर नजर बनाए हुए हैं और वन विभाग से उम्मीद लगाए हुए हैं कि वे समस्या को जल्द निदान करें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP News: मध्यप्रदेश बनेगा देश का डेयरी कैपिटल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के नाम में अब गौपालन और जुड़ा, गौशालाओं को अनुदान

MP Pashupalan Dept Name Change

MP Pashupalan Dept Name Change: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश की डेयरी कैपिटल बनाएंगे। साथ ही पशुपालन एवं डेयरी विभाग का नाम पशुपालन, डेयरी और गौपालन विभाग होगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार, 20 जून को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने गौ-शालाओं को 90 करोड़ रुपए की अनुदान राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। सीएम ने भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तीन हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप ऋण स्वीकृति आदेश भी दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article