Rupali Ganguly Joined BJP: अनुपमा किरदार से पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Joined BJP) ने पर्दे के बाद अब राजनीतिक पारी शुरू कर दी है। रुपाली ने 1 मई बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। मगर उनके लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने पर अभी भी सस्पेंस बना हुई है।
यह स्पष्ट नहीं है कि वह चुनावी मैदान पर उतरेंगी या नहीं। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Joined BJP) के बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। बता दें कि रुपाली ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की। टीवी की अनुपमा को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बीजेपी मुख्यलय पहुंची रूपाली गांगुली,बीजेपी कर चुकी है जॉइन,रूपाली अनुपमा का किरदार निभा रही है और लोग काफ़ी पसंद भी करते है अब राजनीति में कदम रख चुकी है #Anupama #RupaliGanguly #bjp @BJP4India pic.twitter.com/fY2B8Gxp58
— T@nu B@ly@n (@TnuBlyn1) May 1, 2024
घर-घर की पहली पसंद अनुपमा
वर्तमान में अनुपमा शो को शायद ही कोई होगा, जो नहीं जानता होगा, या फिर उन्होंने इस सीरियल का एक भी एपिसोड नहीं देखा होगा। रुपाली गांगुली को अनुपमा किरदार से अलग पहचान मिली। खास बात यह है कि एक समय रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Joined BJP) को साराभाई बनाम साराभाई में उनकी बेहतरीन एक्टिंग से अलग पहचान मिली, लेकिन अचाक वह पर्दे से घायब हो गई, फिर उन्होंने अनुपमा से पर्दे पर वापसी की और छोटे पर्दे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
घर-घर की पहली पसंद अनुपमा
वर्तमान में अनुपमा शो को शायद ही कोई होगा, जो नहीं जानता होगा, या फिर उन्होंने इस सीरियल का एक भी एपिसोड नहीं देखा होगा। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Joined BJP) को अनुपमा किरदार से अलग पहचान मिली थीं। खास बात यह है कि एक समय रुपाली गांगुली को साराभाई बनाम साराभाई में उनकी बेहतरीन एक्टिंग से अलग पहचान मिली, लेकिन अचाक वह पर्दे से घायब हो गई, फिर उन्होंने अनुपमा से पर्दे पर वापसी की और छोटे पर्दे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
प्रधानमंत्री मोदी की फैन हैं रुपाली
अनुपमा किरदार फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Joined BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैंन हैं। वह कई बार इस पर बात भी कर चुकी हैं। वहीं कुछ समय पहले ही रुपाली ने पीएम मोदी से बात की थी। वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जब इस विकास के महायज्ञ को देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मुझे आप सबके आशीर्वाद और साथ की जरूरत है। बस जो भी मैं करूं वो सही और अच्छा हो।
#WATCH | Actress Rupali Ganguly joins BJP at the party headquarters in Delhi
She says, "…When I see this 'Mahayagya' of development, I feel that I should also take part in this…I need your blessings and support so that whatever I do, I do it right and good…'' pic.twitter.com/x7pT7oq0xB
— ANI (@ANI) May 1, 2024
कंगना रनौत हो चुकी हैं बीजेपी में शामिल
रुपाली गांगुली से पहल बड़े पर्दे की सबसे सफल अदाकार कंगाना रनौत ने भी भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा था। वहीं इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है। वहीं टीवी के राम अरुण गोविल को भी भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया है। बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका अरुण गोविल ने निभाईं थीं।
ये भी पढ़ें- Amit Shah Fake Video: आज तेलंगाना सीएम Revanth Reddy से पूछताछ, 16 लोगों को समन, 6 तेलंगाना कांग्रेस के सदस्य
ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: 1 मई से एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, कंपनियों ने दाम में किया बदलाव; यहां जानें नए रेट