बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर क्या नौकरी की तलाश में हैं…जी हां ये सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी…दरअसल 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज एक्टर ने लिंक्डइन पर अपना सीवी शेयर करके तहलका मचा दिया है…अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले मशहूर अनुपम ने अपना बायोडाटा सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है…जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी करियर से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक, के बारे में कई राज बताए हैं…सीवी में शेयर किए पर्सनल-प्रोफेशनल एक्सपीरियंस मजेदार बात यह है कि इस सीवी में अनुपम ने खुद को स्ट्रगलिंग एक्टर बताया है…अनुपम ने ये भी बताया कि वो 37 रुपए लेकर मुंबई पहुंचे थे…अनुपम ने कहा कि उन्हें अभी भी अच्छे रोल की भूख है..इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा…‘हर पांच साल में मैं अपना रेज्यूम अपडेट करता हूं…खुशकिस्मती से मेरे प्रोफेशन में कोई ऐज लिमिट नहीं है…उम्मीद है आपको मेरा बायोडाटा पसंद आएगा’…