/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ants-Repellent-Hacks.webp)
Ant Repellent Hacks: बरसात का मौसम जहां एक ओर राहत और सुकून लाता है, वहीं दूसरी ओर कई समस्याएं भी साथ लाता है। इस मौसम में नमी बढ़ जाने के कारण घरों में कीड़े-मकोड़ों, खासकर चींटियों का आना आम बात हो जाती है। ये चींटियां अक्सर रसोईघर में घुस जाती हैं और चावल, आटा व अन्य खाने-पीने की चीजों को खराब कर देती हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि घरेलू उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पाया जाए।
इस लेख में हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप मानसून में चींटियों को घर से दूर रख सकते हैं — और वो भी बिना किसी हानिकारक केमिकल्स के।
हल्दी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1_e3483fdb-d184-4071-862b-d8c2ebc46cbc.webp)
हल्दी सिर्फ खाने में स्वाद और रंग नहीं लाती, बल्कि इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण चींटियों को भी दूर रखता है। इसकी तेज खुशबू चींटियों को पास नहीं आने देती। खिड़कियों की दरारों, दरवाज़ों के किनारों या गैस सिलेंडर के नीचे हल्दी पाउडर छिड़क दें।
नींबू का रस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6x4.webp)
नींबू में मौजूद एसिड चींटियों की सूंघने की शक्ति को प्रभावित करता है, जिससे वो अपने रास्ते का पता नहीं लगा पातीं। नींबू का रस दरवाज़ों, खिड़कियों, रसोई के काउंटर या जहां चींटियां दिखाई दें, वहां लगाएं।
दालचीनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/health-benefits-cinnamon-1296x728-1.webp)
दालचीनी की तेज और तीखी खुशबू चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। पिसी हुई दालचीनी को चींटियों के आने-जाने वाले स्थानों पर छिड़क सकते हैं। चाहें तो दालचीनी को पानी में उबालकर एक नैचुरल स्प्रे भी बना सकते हैं।
लौंग या लौंग का तेल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1800x1200_clove_oil_bigbead.webp)
लौंग की तीखी महक चींटियों को भ्रमित कर देती है। आप साबुत लौंग को चीनी की डिब्बी के पास या अलमारी के कोनों में रख सकते हैं। लौंग के तेल को पानी में मिलाकर छिड़काव करने से रसोई से चींटियां भाग जाएंगी।
सफेद सिरका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1697592079372_cleaningtips1.webp)
सफेद सिरका एक नेचुरल एसिड है, जो चींटियों के लिए छोड़ी गई गंध को मिटा देता है। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं और इसे उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चींटियां दिखाई देती हैं — जैसे काउंटर, डस्टबिन के आसपास या दीवार की दरारों में।
Diet Tips: ये सफेद चीजें जिन्हें आप रोजाना खाने में करते हैं इस्तेमाल, आपके लिए हो सकती हैं जहरीली साबित!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Diet-Tips-750x472.webp)
Diet Tips: आपकी रोजमर्रा की डाइट में शामिल कुछ सफेद खाद्य पदार्थ जैसे मैदा, चीनी, नमक, सफेद चावल और आलू सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये चीजें स्वाद तो बढ़ाती हैं, लेकिन इनका अधिक सेवन कई खतरनाक बीमारियों की जड़ बन सकता है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें