Antim Panghal: विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल में टॉप पर रही अंतिम, दिव्या और सरिता ने की शानदार वापसी

Antim Panghal: अंतिम पंघाल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ट्रायल जीतकर एक बार फिर देश के टॉप पहलवानों में से एक के रूप में उभरीं।

Antim Panghal: विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल में टॉप पर रही अंतिम, दिव्या और सरिता ने की शानदार वापसी

Antim Panghal: अंतिम पंघाल शुक्रवार को पटियाला में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ट्रायल जीतकर एक बार फिर देश के शीर्ष पहलवानों में से एक के रूप में उभरीं।

दिव्या काकरान और सरिता मोर ने एशियाई खेलों के ट्रायल में हार की निराशा से उबरते हुए वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की की।

अंतिम ने मारीबाजी

अंतिम (53 किग्रा) हाल ही में अम्मान (जॉर्डन) में अंडर 20 विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी। उन्होंने पिछले महीने एशियाई खेलों का ट्रायल भी जीता था। ट्रायल में 53 किग्रा वर्ग में मंजू, पूजा जाट और रजनी ने भी चुनौती पेश की थी लेकिन 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए अंतिम ने बाजी मारी।

विश्व चैंपियनशिप की ब्रान्ज़ पदक विजेता सरिता ने पिछले महीने एशियाई खेलों के 57 किग्रा में ट्रायल में अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप की ब्रान्ज़ पदक विजेता मानसी अहलावत से मिली अप्रत्याशित हार के बाद यहां शानदार वापसी करते हुए विश्व चैम्पियनशिप का ट्रायल जीतकर टीम में जगह भी पक्की कर ली।

अंतिम कुंडू ने बेलग्रेड स्पर्धा के लिए अपना स्थान पक्का किया 

पिछले महीने के एशियाई खेलों के ट्रायल के दौरान 68 किग्रा से 76 किग्रा में किस्मत आजमाने वाली काकरान को एशियाई खेलों के ट्रायल में निराशा हाथ लगी थी। हालांकि उन्होंने इस वर्ग में रेलवे की पहलवान किरण को पछाड़ कर हिसाब बराबर किया। किरण ने एशियाई खेलों के ट्रायल में काकरान को हराया था।

अम्मान में आयोजित अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता अंतिम कुंडू ने भी 65 किग्रा वर्ग में बेलग्रेड स्पर्धा के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। इस भारी वर्ग में सारिका, मोनिका और रविता ने भी चुनौती पेश किये थे। सभी भारी वर्गों में फ्री-स्टाइल टीम के चयन के लिए ट्रायल शनिवार को होंगे।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर प्रतिबंध लगा दिया। अगर यह प्रतिबंध नहीं हटा तो भारतीय पहलवान तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर UWW के बैनर तले चुनौती पेश करेंगे।

चयन ट्रायल को जीतने वाले पहलवान

ग्रीको-रोमन शैली: 55 किग्रा - अजय,  60 किग्रा - मनीष, 63 किग्रा- विक्रम, 67 किग्रा - विनायक, 72 किग्रा - अंकित गुलिया, 77 किग्रा- गुरप्रीत सिंह,  82 किग्रा- साजन, 87 किग्रा- मनोज कुमार, 97 किग्रा- शैलेश , 130 किग्रा- मेहर सिंह (एसएससीबी)।

महिला कुश्ती

50 किग्रा- नीलम, 53 किग्रा अंतिम, 55 किग्रा- नेहा, 57 किग्रा- सरिता, 59 किग्रा- अंजलि, 62 किग्रा- मनीषा, 65 किग्रा- अंतिम, 68 किग्रा- प्रियंका, 72 किग्रा- ज्योति बेरवाल, 76 किग्रा- दिव्या काकरान।

ये भी पढ़ें: 

Jaijaipur: जैजैपुर में किसकी बनेगी सरकार, बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टी चाहेंगी अपना दबदबा जमाना  

Asian Games 2023: एशियाई खेलों में 634 एथलीट भेजेगा भारत, बजरंग पूनिया भी सूची में शामिल

Hindi Current Affairs MCQs: 25 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Aaj Ka Mudda: सियासत का सितंबर, मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगा पारा जब जारी होगी बीजेपी-कांग्रेस की सूची

Aaj Ka Mudda: ‘किसान’ किस-किस का! पार्टियों की किसान पर नजर, चुनाव में किसान बनेंगे गेमचेंजर

world championship, antim panghal, sarita mor, divya kakran, antim kundu, world championship trials 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article