हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में ACB का एक्शन
- आय से अधिक संपत्ति की मिली थी शिकायतें
- जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी
ACB Raid in Bilaspur and Kawardha: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (ACB Raid in Bilaspur) और कवर्धा (ACB Raid in Kawardha) जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापेमारी की है। एसीबी ने बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
वहीं ACB ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी की रायपुर, बिलासपुर कवर्धा में अचल संपत्तियां हैं. एफडी में लाखों रुपए के निवेश की जानकारियां भी मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिली है कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने यह बड़ा कदम उठाया है। बिलासपुर के अलावा कवर्धा जिले में भी एसीबी की टीम ने बड़ी छापेमारी की है।
छत्तीसगढ़ में ACB की रेड, बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा #ChhattisgarhNews #CGNews #ACB #RAID #DEO #RAIPUR #bilaspur pic.twitter.com/Y7HV3xpWVc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 3, 2024
जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने यह कार्रवाई आज सुबह बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिली है कि बरसते पानी में एसीबी की टीम सुबह सवेरे ही जिला शिक्षा अधिकारी के घर पर छापा मारने पहुंच गई।
एसीबी की टीम बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित टीआर साहू के आवास पर पहुंची, जिस समय टीम उनके निवास पर पहुंचे उस वक्त घर पर मौजूद सभी सदस्य सो रहे थे। बताया गया कि आय से अधिक संपत्ति की बहुत सारी शिकायतें मिलने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने यह एक्शन लिया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के दौरान एसीबी ने पुलिस बल की मदद नहीं ली थी। इसलिए काफी लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। साथ ही बिलासपुर के अलावा कवर्धा जिले में भी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की है। कवर्धा के श्यामनगर कॉलोनी में उनका एक निजी घर है, यहां पर कार्रवाई के दौरान उनकी पत्नी मौजूद थी।
आय से अधिक संपत्ति की मिली थीं शिकायतें
छापेमारी को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ ही विभागीय खरीदी और निर्माण कार्यों में कमीशनखोली की कई शिकायतें एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली थी।
शिकायतों की जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई गई थी, इसके बाद ही आय से अधिक संपत्ति का केस कोर्ट में दर्ज करवाया गया औऱ फिर जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।