Antagarh : पुल नहीं, परेशानी हर दिन, नाले से गुज़रती ज़िंदगी, बीमार पड़े तो फंसे रहोगे गांव में पोरोंडी गांव की पुल की पुकार बच्चे पूछ रहे. कब तक करे इंतज़ार? एंकर-कांकेर ज़िले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक का पोरोंडी गांव यहां के लोगों की ज़िंदगी हर दिन ख़तरे से भरी होती है वजह – गांव में आज तक पुल नहीं बना स्कूली बच्चों से लेकर बीमार बुज़ुर्गों तक, सभी को नाले के उफान से दो-चार होना पड़ता है