मंत्री इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल, बोली अच्छे वोटों से जीती तो बनूंगी डिप्टी सीएम

image source : imarti devi twitter
भोपाल। एमपी सरकार की महिला बाल विकास मंत्री का एक और वीडियो वायरल रहा है। वीडियो वायरल में मंत्री इमरती देवी बोल रही है कि अगर उपचुनाव में अच्छे वोटों से जीती तो डिप्टी सीएम बनूंगी। इमरती देवी ने कहा कि सीएम शिवराज और सिंधिया की यही मंशा है। वीडियो में मंत्री डिप्टी सीएम बनने का दावा कर रही है। मंत्री ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह की मंशा है इमरती अगर अच्छे वोटों से जीत कर आए तो इस बार हम इमरती को डिप्टी सीएम बनाए।