सीधी: लीला साहू का एक और वीडियो वायरल वीडियो वायरल कर सांसद को याद दिलाया वादा कहा- जब तक सड़क नहीं बनेगी, शांत नहीं बैठूंगी ‘आपको क्या लगता था, हम नहीं लौटेंगे ‘जब तक इसे तोड़ेंगे नहीं, तब तक नेता जी को छोड़ेंगे नहीं’ ‘गई नवंबर, गई बरसात, नेता का वादा बह गया साथ’ 5 महीने पहले पीएम मोदी से लगाई थी गुहार गांव की सड़क बनवा देने की लगाई थी गुहार बघेली सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं लीला साहू ‘लीला भाभी’ का वीडियो वायरल सांसद को याद दिलाया वादा कहा- जब तक सड़क नहीं बनेगी शांत नहीं बैठूंगी: लीला साहू ‘आपको क्या लगता था, हम नहीं लौटेंगे’ ‘जब तक तोड़ेंगे नहीं, तबतक छोड़ेंगे नहीं’