Cyclone Yaas: ताउते के बाद टकराएगा एक और सुपर साइक्लोन, जानिए कहां और कब देगा दस्तक

Cyclone Yaas: ताउते के बाद टकराएगा एक और सुपर साइक्लोन, जानिए कहां और कब देगा दस्तक, Another Cyclone Yaas super cyclone will collide after tauktae know where and when it will knock

Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान 'यास' ला सकता है भारी तबाही, ओडिशा समेत पांच राज्यों में हाई अलर्ट

नई दिल्ली। (भाषा)अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताऊ ते की तबाही से अभी देश ने अभी उबरना शुरू भी नहीं किया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और तूफान की चेतावनी जारी कर दी है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात के बनने और 27 मई को उसके पूर्वी तट से टकराने की आशंका है। मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि 23 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात परिसंचरण बनने का अनुमान है।

'ताउते' चक्रवात की तरह प्रचंड नहीं होगा

राजीवन ने कहा, ''इसके चक्रवात में तब्दील होने और पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा के तट से टकराने का आशंका है।''उन्होंने कहा कि यह 'ताउते' चक्रवात की तरह प्रचंड नहीं होगा, जो बेहद विकराल चक्रवातीय तूफान का रूप ले चुका था। मॉनसून से पहले के महीनों अप्रैल-मई में पूर्वी और पश्चिमी तट पर अकसर चक्रवात बनते देखे जाते हैं। मई 2020 में पूर्वी तट पर विकराल चक्रवातीय तूफान 'अम्फन' और पश्चिम तट पर प्रचंड चक्रवातीय तूफान 'निसर्ग' ने दस्तक दी थी।

13 की मौत, गुजरात में 23 साल बाद इतना भयानक तूफान

दूसरी ओर गुजरात में चक्रवात ‘टाउते’ के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि तूफान की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश तथा नुकसान की खबर है, वहीं भारतीय नौसेना व तटरक्षक बलों ने मुंबई के निकट अरब सागर में फंसे दो बजरों में मौजूद 317 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article