Bengal Politics: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे ने थामा TMC का हाथ

Bengal Politics: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे ने थामा TMC का हाथ, Another big setback for Congress former President son joins TMC hand in Bengal Politics

Politics: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नेता कीर्ति आजाद ने छोड़ी पार्टी, TMC में हुए शामिल

बंगाल।  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत बनर्जी ने  सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। बता दें कि पिछले महीने अभिजीत मुखर्जी, कोलकाता में अभिषेक बनर्जी से भी मिले थे। कुछ दिनों पहले अभिजीत बनर्जी का बयान आया था कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे और उनका टीएमसी या किसी दूसरी पार्टी में शामिल होनी की खबरें गलत हैं।

नौ जून को अभिजीत मुखर्जी टीएमसी जिलाध्यक्ष और जंगीपुर सांसद समेत कई नेताओं से जंगीपुर स्थित अपने आवास पर मिले थे। इस बैठक में टीएमसी सांसद खलीलुर रहमान, जिलाध्यक्ष अबू ताहिर, विधायक इमानी विश्वास, दो मंत्री अखरुज्जमां और सबीना यास्मीन समेत कई लोग शामिल थे। हालांकि अभिजीत मुखर्जी ने इसे खारिज कर दिया था और कहा था कि ये लोग मेरे पिता जी के अच्छे मित्र हैं और उनके आवास पर चाय के लिए आए थे। बता दें कि अभिजीत मुखर्जी जंगीपुर से सांसद रह चुके हैं और ममता बनर्जी के साथ उनके काफी अच्छे संबंध बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article