MP News: इंदौर के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, देशभर के एयरपोर्ट में मिला पहला स्थान

शहर के नाम अब स्वच्छता के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। शहर को अब एयर सर्विस क्वालिटी सर्वेक्षम में पहला नंबर मिला है।

MP News: इंदौर के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, देशभर के एयरपोर्ट में मिला पहला स्थान

इंदौर। शहर के नाम अब स्वच्छता के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। शहर को अब एयर सर्विस क्वालिटी सर्वेक्षम में पहला नंबर मिला है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की तरफ से कराए गए इस सर्वे में 15 एयरपोर्ट शामिल थे। यह सर्वे त्रैमासिक आधार पर किया जाता है।

दूसरे नंबर पर गोवा और तीसरे पर वाराणसी एयरपोर्ट

इस सर्वे में इंदौर ने पांच अंकों में से 4.94 अंक मिले है। वहीं इस सर्वे में दूसरे नंबर पर गोवा और तीसरे पर वाराणसी एयरपोर्ट रहा है। गोवा ने 4.93 और वाराणसी ने 4.90 अंक प्राप्त हुए है। सर्वे में यात्रियों को एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं को किया को शामिल किया गया था। इस दौरान सर्वे में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया गया था।

इंदौर जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा बदमाश

इंदौर। जिले के आजाद नगर इलाके में स्थित जिला जेल में बंद कुख्यात बदमाश इम्मू का एक वीडियो सामने आया है। उसके साथी बदमाश शाहरुख ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में बदमाश चंदन नगर के दवा व्यापारी को नशे से जुड़ी एक टैबलेट नहीं देने पर धमका रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ये वीडियो जेल में उस जगह बनाया गया है, जहां मोबाइल ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बता दें कि इम्मू पर करीब दो दर्जन से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं। इम्मू एक साल पहले क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद से ही जेल में है।

मोबाइल चलाने पर 8वीं के छात्र से मारपीट

इंदौर। जिले में 8वीं के छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजन ने पुलिस को बताया कि बच्चा अमित जारवाल केशव विद्यापीठ के होस्टल में रहता है। वहां होस्टल के वार्डन सुनील वार्मा ने अमित को दोस्तों के साथ मोबाइल चलाते देख लिया था।

हॉस्टल में वार्डन ने की बेरहमी से पिटाई

इसके बाद उन्होंने बच्चे को पैर में बेल्ट से जमकर मारा पिटाई के कारण उससे चलते भी नहीं बन रहा था। पैर में चोट के कारण वह स्पोर्ट्स मैदान पर देर से पहुंचा तो वार्डन ने व दूसरे दिन प्रार्थना के दौरान अमित ने एक बार आंख खोल ली तो वार्डन ने वहां भी इतनी पिटाई की उससे चलते नहीं बन रहा।

छात्र गंभीर रूप से घायल

तीसरे दिन पैर में चोट के कारण वह स्पोर्ट्स मैदान पर देर से पहुंचा तो वार्डन ने वहां भी अमित को पीटा। लगातार तीन तक वार्डन बच्चे को मारता रहा, लेकिन प्रबंधन ने कुछ नहीं किया।

ये भी पढ़ें:

IND vs WI 3rd T20:सूर्यकुमार यादव ने दिया उनके वन डे मचों को लेकर बड़ा स्टैट्मेन्ट, जानें पूरी खबर

MP Malkhan Singh: बागी मलखान सिंह आज थामेंगे Congress का हाथ, कहा…अन्याय बर्दाश्त नहीं!

Rahul Gandhi: राहुल गांधी राजस्थान में रैली को करेंगे संबोधित, मानगढ़ धाम से BJP को देंगे चुनौती

Shiney Ahuja Case: एक्टर शाइनी आहूजा को हाईकोर्ट ने दी राहत,अब Renewal करा सकेंगे पासपोर्ट

Bodyguard Director Siddique Passed Away: नहीं रहे ‘बॉडीगार्ड’ के मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी, दुखद खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article