Hoshangabad News: सीएम शिवराज का ऐलान, होशंगाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा नर्मदापुरम

Hoshangabad News: सीएम शिवराज का ऐलान, होशंगाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा नर्मदापुरम

pc- twitter (@ChouhanShivraj)

होशंगाबाद। सीएम शिवराज सिंह शुक्रवार को नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने होशंगाबाद नाम बदलकर नर्मदापुरम रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि इसके लिए प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। रेत के डंपरों पर जुर्माना नहीं, अब राजसात करके नीलाम कराएंगे। इस दौरान एक बार फिर नर्मदा में मिल रहे गंदे नाले को लेकर हर साल की तरह घोषणा कर दी गई। सीएम शिवराज ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन नहीं मिल रही हो, तो अधिग्रहण कर लो। गौरतलब है कि यहां सेठानी घाट के पास ही गंदे नाले का पानी मिलता रहा है। इसे बंद कराने के लिए हर साल घोषणा होती है।

कांग्रेस सरकार में भी हुए वादे
कांग्रेस सरकार में यह वादे तत्कालीन प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा भी करते रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां शुक्रवार को नर्मदा जयंती पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। सबसे पहले सीएम शिवराज ने पूर्जा-अर्चना कर नर्मदा मां की आरती की। इसी दौरान शिवराज सिंह ने कलेक्टर और एसपी से भी सीधी बात की। यहां सीएम ने होशंगाबाद में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बनाने की भी बात कही। उन्होंने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वह एक बार यहां बैलगाड़ी से इलाज कराने आए थे। साथ ही, उन्होंने रामलीला मैदान को विकसित कराने की बात भी कही। बता दें कि होशंगाबाद का नाम बदलने की लंबे समय से बात की जा रही है। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी इसको लेकर बयान दिया था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password