47 BJP जिलाध्यक्षों का ऐलान: दिग्गजों ने करीबियों को सौंपी कमान, किसका दबदबा बरकरार कौन हुआ दरकिनार?

47 BJP जिलाध्यक्षों का ऐलान: दिग्गजों ने करीबियों को सौंपी कमान, किसका दबदबा बरकरार कौन हुआ दरकिनार?

लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान करना शुरु कर दिया है... हर रोज पार्टी थोड़े-थोड़े नामों का ऐलान कर रही है... रविवार को दो और सोमवार को18, मंगलवार को 12 और बुधवार को बीजेपी ने 14 जिलाध्यक्षों के नाम और घोषित कर दिए.. अब तक कुल 47 जिलों की कमान सौंपी जा चुकी है... इन 47 नामों पर गौर करें तो बीजेपी के दिग्गजों के करीबियों को ही मौका मिला है... चलिए जानते हैं इन नियुक्तियों में किसका दबदबा बरकरार रहा और किसे दरकिनार किया गया..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article