बैतूल में 3 दिन के लॉकडाउन की घोषणा, अगले 10 दिन शाम 7 बजे बंद होगी दुकानें

बैतूल: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन ने 3 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। बता दें कि यहां 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक लॉकडाउन का एलान किया गया है और अगले दस दिनों तक सभी धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि धार्मिक स्थलों में सांकेतिक पूजा-अर्चना की अनुमति दी गई है।
साप्ताहिक बाजार पर भी प्रतिबंध
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सब्जियों की होम डिलवरी की जाएगी और साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही 10 दिनों तक शाम 7 बजे तक दुकाने भी बंद करनी होगी। वहीं अस्पतालों में मरीज के साथ सिर्फ 1 अटेंडर को अनुमति है। पहले की तरह स्कूल-कॉलेज और छात्रावास बंद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह से बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में 2173 नए केस मिले हैं, जबकि 23 मार्च को यह आंकड़ा 1712 था। वहीं बात करें भोपाल की तो यहां 497 मरीज सामने आएं हैं और इंदौर में 628, जबलपुर में 148 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 10 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण की वजह से 66 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक सप्ताह में 58% की ग्रोथ हुई। प्रदेश में 16 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो चुके हैं। उज्जैन, रतलाम और छिंदवाड़ा समेत 6 जिलों में तेजी से संक्रमित भी बढ़े हैं।