Ankita-Abhishek Kumar Fight: अंकिता ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगर, लड़ाई का वीडियो आया सामने

बिग बॉस से नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बीच लड़ाई सामने आई है।

Ankita-Abhishek Kumar Fight: अंकिता ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगर, लड़ाई का वीडियो आया सामने

Ankita-Abhishek Kumar Fight: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का 17वां सीजन जहां पर जारी है वहीं पर एक से बढ़कर एक तमाशे सामने आते जा रहे है इस बीच ही शो से नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बीच लड़ाई सामने आई है।

जाने प्रोमो वीडियो में क्या आया नजर

आपको बताते चलें, अंकिता अभिषेक के पास आती है और बोलती है कि किसी ने किचन की स्लैब साफ नहीं की है। इस पर अभिषेक बोलते हैं कि आप भी तो नहीं करती हैं। ये सुन अंकिता कहती हैं कि मैं तुमसे प्यार से बात कर रही हूं तो तुम चिल्लाओ मत। बस यहीं से दोनों के बीच झगड़ा शुरू होता है और एक्ट्रेस इस दौरान अभिषेक कुमार को मिडिल फिंगर दिखा दी।

https://twitter.com/i/status/1724104650750857654

बस फिर क्या था अंकिता की इस हरकत से अभिषेक ने अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं कि आपने मुझे नेशनल टेलीविजन पर गाली दी है और सबको चिल्ला-चिल्लाकर बताते हैं कि अंकिता ने मुझे मिडिल फिंगर दिखाई है। इसके बाद एक्टर कहते है कि  अगर यहीं काम मैंने किया होता तो अभी सारे घरवाले मुझे बोलने आ जाते।

अंकिता को हुआ खट्टा खाने का मन

आपको बताते चलें, अंकिता लोखंडे का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस कहती है कि, हर शाम उल्टी जैसा महसूस होता है और बहुत खट्टा खाने का मन कर रहा है। लगता है कि मुझे कुछ  प्रॉब्लम हो गई है।

एक्ट्रेस की यह बात सुन रिंकू धवन और जिगना उन्हें कहती हैं,  तो ये तो अच्छी प्रॉब्लम है। ये बात सुन अंकिता शर्मा जाती हैं और कहती हैं, नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है अब इस घर में है तो यहां क्या ही होगा। अंकिता की ये बात सुन जिगना और रिंकू कहती हैं, पहले के कर्म भी कुछ होते हैं। फिर अंकिता कहती है कि, मुझे भी वैसा ही लग रहा कुछ।

ये भी पढ़ें

PM Kisan Bhai: क्या है “पीएम किसान भाई” योजना जिसे लाने की तैयारी में है भारत सरकार

Surya Gochar 2023: दो दिन बाद सूर्य बदलेंगे चाल, ये राशियां होंगी मालामाल

Bigg Boss 17, Ankita Lokhande, Ankita and Abhishek Fight, Ankita showed middle finger Abhishek

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article