Anju in Pakistan: अंजू बनी फातिमा, पाकिस्तान में 40 लाख का फ्लैट गिफ्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ग्वालियर। Anju in Pakistan: भारत से पाकिस्तान गई अंजू पर अब पाकिस्तान मेहरबान हो गया है। पाकिस्तान के बिजनेसमैन ने अंजू के लिए 40 लाख रुपए...

Anju in Pakistan: अंजू बनी फातिमा, पाकिस्तान में 40 लाख का फ्लैट गिफ्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ग्वालियर। Anju in Pakistan: भारत से पाकिस्तान गई अंजू पर अब पाकिस्तान मेहरबान हो गया है। पाकिस्तान के बिजनेसमैन ने अंजू के लिए 40 लाख रुपए कीमत का एक फ्लैट गिफ्ट कर दिया है। अंजू को पहले कपड़े और शॉल भी गिफ्ट किए गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

नसरुल्लाह से शादी कर ली है

दरअसल, भारत से पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह नाम के युवक से शादी कर ली है और वह अंजू फातिमा बन गई है। वहीं दूसरी ओर अंजू और उसका परिवार भारतीय खुफिया एजेंसियों की रडार पर है। जांच के लिए ग्वालियर पुलिस टेकनपुर स्थित बोना गांव पहुंची है।

पुलिस और CBI कर रही जांच

ग्वालियर पुलिस अंजू के पिता से भी मामले में पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही जांच के लिए राजस्थान में अंजू के भारतीय पति अरविंद के घर CBI पहुंची। सुरक्षा और धर्म परिवर्तन का मामला होने के चलते अंजू के दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।

अंजू के पिता ने कही थी यह बात

पुलिस की जांच में अंजू के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी बचपन से ही लग्जरी चीजों की शौकीन थी। वह अपनी बहन, जो दिल्ली में बैंक में मैनेजर है, उससे भी जलन रखती थी। बात दें कि पाकिस्तनी मीडिया से चर्चा है कि अंजू के लिए पाकिस्तान की नागरिकता के साथ ही सरकारी नौकरी और एक घर भी मिलेगा।

सुर्खियों में छाई है अंजू

भारत से पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। आए दिन कोई न कोई नया वोडियो जारी हो रहा है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच में पता चला है कि अंजू दुबई के रफाइल नाम के व्यक्ति से भी बात किया करती थी।

यह भी पढ़ें- 

Conjunctivitis Home Remedies: जानिए आई फ्लू (Eye Flu) के लक्षण, बचाव और घरेलू नुस्खे

Sanjay Dutt Latest Look: सूट में झुमके और सिगार पीते नजर आए एक्टर संजय दत्त, देखें बर्थडे पर उनका नया फीचर

Bus Superstition: इस राज्य में बस के अंदर पहले महिला यात्री का चढ़ना माना जाता है अपशकुन! पढ़ें विस्तार से

Stenographer Recruitment: 12 वीं पास युवाओं के लिए स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, एक लाख तक मिलेगी सैलरी

WhatsApp के इस नए फीचर्स से वीडियो शेयर करना होगा आसान, जानें इस फीचर्स की ख़ासियत

anju in pakistan, anju in pakistan anju news, anju 40 lakh flat gifted, anju in pakistan video

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article