रायपुर की डॉ. अंजलि पवार बनीं मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़: अब थाईलैंड में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व, पेशे से हैं डेंटिस्ट

CG Miss Universe: रायपुर की डॉ. अंजलि पवार बनीं मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़, अब थाईलैंड में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व, पेशे से हैं डेंटिस्ट

CG Miss Universe

CG Miss Universe: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली डॉ. अंजलि पवार ने राज्य का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 (Miss Universe Chhattisgarh 2025) का खिताब अपने नाम किया है। अब अंजलि पूरे भारत में मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह ग्रैंड फिनाले झारखंड में 2 मई को आयोजित हुआ था, जिसमें कई राज्यों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अंजलि की सुंदरता, आत्मविश्वास और सामाजिक दृष्टिकोण ने निर्णायकों को खासा प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: CG Boda Vegetable: छत्तीसगढ़ में इस सब्जी की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप! स्वाद में मटन से आगे और सेहत में सुपरफूड

डेंटिस्ट से मिस यूनिवर्स तक का सफर

डॉ. अंजलि पवार पेशे से डेंटिस्ट हैं। उन्होंने डेंटल सर्जरी (Dental Surgery) की पढ़ाई पूरी करने के बाद रायपुर में प्रैक्टिस शुरू की। इसके साथ ही वे ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ (Art of Living) की प्रमाणित मेडिटेशन टीचर भी हैं। उनका मानना है कि सुंदरता सिर्फ बाहरी नहीं, बल्कि आंतरिक शांति और मानसिक स्वास्थ्य से भी जुड़ी होती है।

उनका जन्म मध्यप्रदेश के वारासिवनी में हुआ और शादी के बाद वे रायपुर में बस गईं। उनके पति प्रसून बोपचे एक पेशेवर इंजीनियर हैं।

मानसिक स्वास्थ्य को बनाएंगी एजेंडा

डॉ. अंजलि का फोकस अब मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर है। वे चाहती हैं कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में फैली चुप्पी टूटे और लोग खुलकर बात करें।
उनका सपना है कि स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैले और इस दिशा में हेल्थ ऑर्गनाइजेशन्स (Health Organisations) के साथ मिलकर कार्य करें।

उनकी यही सोच उन्हें एक ब्यूटी क्वीन से बढ़कर एक चेंजमेकर बनाती है।

थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

अब डॉ. अंजलि पवार नवंबर 2025 में थाईलैंड में होने जा रही मिस यूनिवर्स 2025 (Miss Universe 2025) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह मौका न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और भारत के लिए गर्व का क्षण है।

छत्तीसगढ़ की एक बेटी का ग्लोबल मंच पर पहुंचना राज्य की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने RSS पर बोला तीखा हमला: कहा- झूठ की फैक्ट्री है, आदिवासी मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article