Animal Movie Review: रौंगटे खड़े कर देगा रणबीर का नेवरसीन एक्शन, मूवी देखने जाने से पहले पढ़ें शानदार रिव्यू

ट्रेलर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट को फिल्म ने पूरा किया है जहां पर फिल्म कमजोर दिल वाले देखने नहीं तो खतरनाक एक्शन को समझ नहीं पाएंगे।

Animal Movie Review: रौंगटे खड़े कर देगा रणबीर का नेवरसीन एक्शन, मूवी देखने जाने से पहले पढ़ें शानदार रिव्यू

Animal Movie Review: आज 1 दिसंबर को जहां पर सिनेमाघरों में एक्टर रणबीर कपूर स्टार एनिमल ( Animal) रिलीज हो गई है वहीं पर इस फिल्म में कबीर सिंह के बाद इस फिल्म का एक्शन रौंगटे खड़े कर देगा। ट्रेलर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट को फिल्म ने पूरा किया है जहां पर फिल्म कमजोर दिल वाले देखने नहीं तो खतरनाक एक्शन को समझ नहीं पाएंगे। आइए जानते है कैसा है फिल्म का पूरा रिव्यू

जानिए क्या है फिल्म की कहानी

यहां पर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, यह बाप-बेटे की टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बेस्ड है जहां पर एक बेटा, पापा के लिए किस हद तक गुजर जाता है। फिल्म में रणविजय सिंह यानी रणबीर कपूर के पिता बलवीर सिंह (अनिल कपूर) देश के जाने-माने बिजनेस टायकून हैं। बलवीर सिंह अपनी बिजी लाइफ की वजह से बेटे रणविजय को टाइम नहीं दे पाते। जिससे बेटे को पिता का प्यार नहीं मिलता।

Image

यहां रणविजय के जीवन में भूचाल आता है जब पिता को गोली लग जाती है तो यह बात रणविजय बदला लेने के तौर पर ले लेता है। यहां रणबीर के वायलेंट बननने की शुरूआत हो जाती है।  इस जंग में उसकी मुलाकात ऐसे लोगों से होती है जो कभी न कभी किसी वक्त में बलवीर सिंह के साथ जुड़े होते हैं।

जानिए कैसी है कलाकारों की एक्टिंग

यहां पर फिल्म में रणविजय बने रणबीर कपूर का एक्शन एक बार फिर कबीर सिंह की याद दिलाएगा, वहीं एक बार फिर रणबीर ने नेवरसीन एक्शन दिखाते हुए रौंगटे खड़े कर दिए है। यंग लड़के से लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति तक के रोल को उन्होंने विविधता के साथ बखूबी निभाया है। यहां फिल्म में रणबीर के किरदार के कुछ सीन डरा रहे है। यहां पर कम स्क्रीन प्रजेंस के साथ ही बॉबी देओल की एक्टिंग काफी देखने लायक है जितने समय भी होते है नया प्रभाव छोड़ते है।

publive-image

रश्मिका मंदाना ने भी रणबीर की पत्नी का रोल ठीक अंदाज में निभाया है। अनिल कपूर हमेशा की तरह अपना स्क्रीन प्रेजेंस दिखाने में कामयाब रहे हैं। तृप्ती डिमरी भी फिल्म में एक सरप्राइज एलिमेंट बनकर उभरी हैं।

फिल्म का कैसा है डायरेक्शन

यहां पर फिल्म एनिमल के डायरेक्शन की बात की जाए तो,  कबीर सिंह के बाद एक बार फिर डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने बेस्ट डायरेक्शन दिखाया है। फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक मार-काट और डिस्टर्बिंग सीन्स दिखाए गए हैं। हॉलीवुड फिल्मों में जिस लेवल का वायलेंस दिखाया जाता है,

कहानी के हिसाब से उनका डायरेक्शन कमाल का है। उन्होंने स्टोरी को शुरू से अंत तक इंगेजिंग बनाकर रखा है। इंटरवल के पहले वाले सीक्वेंस को देख आपका मुंह खुला रह सकता है। सेकेंड हाफ का पहला सीक्वेंस जरूर थोड़ा स्लो है। रश्मिका मंदाना के कुछ डायलॉग्स और सीन्स ट्रिम किए जा सकते थे। क्लाइमैक्स फिल्म की जान साबित होती है।

कैसे है फिल्म के गाने

यहां पर एनिमल में गाने अच्छे है जो फिल्म की कहानी के हिसाब से सटीक बैठते है। खास तौर पर बी प्राक की आवाज में 'सब कुछ भुला देंगे' और भूपिंदर बब्बल की आवाज में 'अर्जन वैली' फिल्म के सीन्स के मुताबिक जंचे हैं। एक्शन सीक्वेंस के बैकग्राउंड में बज रहे ये गाने दर्शक के अंदर एक थ्रिल पैदा करेंगे।

फिल्म का कमजोर और स्ट्रॉंग क्या

यहां पर फिल्म में कमजोर प्वॉइंट की बात की जाए तो, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा थोड़ी परेशान कर सकती है। वहीं पॉजिटिव प्वॉइंट की बात की जाए तो, रणबीर कपूर का किरदार बेशक इस फिल्म का सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट है। इसके अलावा बॉबी देओल की एक्टिंग, फिल्म का स्क्रीनप्ले, म्यूजिक और डायरेक्शन भी इसे स्पेशल बनाता है।

पूरे रिव्यू की मानें तो,  अगर आप एक्शन फिल्म इस साल के अंत में देखने का मन बना रहे है तो यह फिल्म आपके लिए फुल पैसा वसूल है। कमजोर दिल वालों के लिए यह फिल्म बिल्कुल नहीं है।

ये भी पढ़ें

Former Kerala minister P Sirak John: नहीं रहे केरल के पूर्व मंत्री, इन मंत्रियों ने जताया शोक

Exit Polls Results of 5 State: किसकी बनेगी सरकार-किसका होगा सूपड़ा साफ, जानें 5 राज्यों में एक्जिट पोल के नतीजे

December New Rules: आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानें आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा फर्क

Interesting Facts: हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की बात कहा से आई ? जानें इस रिपोर्ट में

Exit Poll 2023: MP में 5 में से 3 में BJP, 2 में INC, CG में पांचों में INC आगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article