Anil Firojiya Won Ujjain Seat: सीएम मोहन यादव के गृहनगर से बीजेपी के अनिल फिरोजिया ने 3 लाख 75 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. उज्जैन- आलोट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. ‘आगे की प्लानिंग शिप्रा को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की तर्ज पर डेवलप करने का है.’ बता दें इस सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव हुए थे. उज्जैन में इस बार कुल 73.82% वोटिंग हुई थी.
दूसरी बार सांसद बने अनिल फिरोजिया
अनिल फिरोजिया को पार्टी ने दूसरी बार मौका दिया था. जिसपर वे खरे उतरे हैं. सीएम के गढ़ से उन्होंने पार्टी को जीत दिलाई है. 2019 के चुनाव में फिरोजिया ने कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 3 लाख 65 हजार 637 वोटों से पराजित किया था. अब उन्होंने कांग्रेस विधायक महेश परमार को हराया है.
कांग्रेस के महेश परमार हुए फेल
उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस ने महेश परमार को मैदान में उतारा था। बता दें कि 44 साल के महेश परमार तराना से कांग्रेस विधायक हैं. वे लगातार दूसरी बार विधायक बने थे. 2018 में उज्जैन जिले की तराना विधानसभा सीट से अनिल फिरोजिया और महेश परमार आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं. यह दूसरी बार है जब दोनों आमने सामने थे.
2019 में भी बीजेपी ने मारी थी बाजी
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के अनिल फिरोजिया ने उज्जैन से जीत दर्ज की। उन्हें 791663 वोट मिले, जो कुल वोट का 63.18% था। वहीं, कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 426026 वोट मिले और उनका वोट प्रतिशत 34% था।
उज्जैन सीट का इतिहास
उज्जैन लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर लगातार बीजेपी की पकड़ रही है। शुरूआत में कांग्रेस ने इस पर जीत दर्ज की थी लेकिन बाद में वह कमजोर पड़ती गई। 2009 के चुनाव में जहां कांग्रेस के प्रेमचंद्र गुड्डू को जीत मिली थी उन्होंने बीजेपी के सत्यनारायण जाटिया को हराया था। इसके बाद 2014 में बीजेपी मे चेहरा बदला और चिंतामणि मालवीय को मौका दिया। उन्होंने कांग्रेस के प्रेमचंद्र गुड्डू को मात दी थी।