हाइलाइट्स
-
वरिष्ठ पत्रकार अनिल दुबे नहीं रहे
-
अनिल दुबे का हार्ट अटैक से निधन
-
सीएम मोहन यादव ने शोक जताया
Anil Dubey Passed Away: वरिष्ठ पत्रकार अनिल दुबे का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 54 साल के अनिल दुबे को सीने में दर्द होने पर बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अनिल दुबे को हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज हुआ था। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सकता। इलाज के दौरान अनिल दुबे ने आखिरी सांस ली। वे कई प्रमुख समाचार पत्रों में काम कर चुके थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका विशेष योगदान रहा। अनिल दुबे की एक बेटी है।
वरिष्ठ पत्रकार Anil Dubey का निधन, CM डॉ. Mohan Yadav ने जताया दुख#journalist #anildubey #cmmohanyadav #SeniorJournalist pic.twitter.com/nX7X8qNZ5h
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 13, 2025
सीएम मोहन यादव ने शोक जताया
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के वरिष्ठ संवाददाता श्री अनिल दुबे जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने हमेशा जनहित के मुद्दों पर पत्रकारिता के मूल्यों को सदैव प्राथमिकता दी। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 13, 2025
सीएम मोहन यादव ने X पर लिखा कि प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के वरिष्ठ संवाददाता श्री अनिल दुबे जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने हमेशा जनहित के मुद्दों पर पत्रकारिता के मूल्यों को सदैव प्राथमिकता दी। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने का संबल और धैर्य प्रदान करें। ॐ शांति !
एक साल पहले बड़े भाई का हुआ था हार्ट अटैक से निधन
वरिष्ठ पत्रकार अनिल दुबे के बड़े भाई श्यामाकांत दुबे का एक साल पहले हार्ट अटैक से ही निधन हुआ था।
Damoh Triple Murder Case: पिता ने तीन बेटियों को जहर खिलाया, दो की मौत, खुद भी जान दे दी
Madhya Pradesh Damoh Triple Murder Case: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गैसाबाद थाना क्षेत्र (Gasabad Police Station) के मुहरई गांव (Muhrai village) में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में दो बच्चियों और पिता की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…