Hollywood News : एंजेलिना जोली के इस काम से नाराज़ होकर ब्रैड पिट ने कर दिया केस

Hollywood News : एंजेलिना जोली के इस काम से नाराज़ होकर ब्रैड पिट ने कर दिया केस Angered by this act of Angelina Jolie, Brad Pitt filed a case sm

Hollywood News : एंजेलिना जोली के इस काम से नाराज़ होकर ब्रैड पिट ने कर दिया केस

वॉशिंगटन। हॉलीवुड सुपर स्टार्स ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने अपनी पूर्व पत्नी एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) एक बार फिर विवादों में है और ये विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है। ब्रैड पिट ने आरोप लगाया है कि उनकी पूर्व पत्नी एंजेलिना ने चेटो मिरावल (Chateau Miraval) में अपनी हिस्सेदारी के शेयर को अवैध तरीके से बेचा दिया है। इस को लेकर ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली पर केस कर दिया है। ब्रैड पिट का कहना है कि ये तय हुआ था कि बिना सहमति के दोनों में से कोई भी ऐसा नहीं करेगा।

संपत्ति को लेकर जारी है लड़ाई

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने 2014 में शादी की थी और शादी के पांच साल बाद यानि 2019 में दोनों अलग हो गए थे अलग होने से पहले दोनों ने मिलकर एक कम्पनी में भागीदारी खरीदी थी। ये विवाद उसी को लेकर हो रहा है वंही भागीदारी की बात करें तो फ्रांसीसी कंपनी चेटो मिरावल (French Company Chateau Miraval) में हिस्सेदारी थी. जिसमें एक आलीशान घर और वाइनरी शामिल है। तलाक के बाद भी दोनों की ऐसी कई सम्पत्तिया है जिन पर कानूनी लड़ाई चल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article