Angelo Mathews: मैथ्यूज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं आज से पहले शाकिब का काफी सम्मान करता था’

Angelo Mathews: श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने ICC वर्ल्ड कप मुकाबले में सोमवार को उन्हें ‘टाइम आउट’ करवाने के लिए शाकिब अल हसन...

Angelo Mathews: मैथ्यूज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं आज से पहले शाकिब का काफी सम्मान करता था’

Angelo Mathews: श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने ICC वर्ल्ड कप मुकाबले में सोमवार को उन्हें ‘टाइम आउट’ करवाने के लिए शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की अपील को बेहद शर्मनाक करार दिया जबकि बांग्लादेश टीम के कप्तान ने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है।

पहली बार कोई बल्लेबाज हुआ ‘टाइम आउट

मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने। मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया।

इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया।

शाकिब की हरकत बेहद शर्मनाक: मैथ्यूज

मैथ्यूज ने कहा कि शाकिब और बांग्लादेश की यह हरकत बेहद शर्मनाक है और उन्हें नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती। मैथ्यूज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मैं आज से पहले शाकिब और बांग्लादेश का काफी सम्मान करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।

मैं कोई समय बर्बाद नहीं कर रहा था। सभी देख सकते हैं कि मैं क्रीज पर था लेकिन मेरे हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया।

यह सीधा सा साजो सामान के खराब होने का मामला है। शाकिब और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है। अगर वे इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह बेहद शर्मनाक है। मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती। मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।”

‘हमारे पास वीडियो एविडेन्स है’

उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास वीडियो एविडेन्स है कि मैं समय पर क्रीज पर पहुंच गया था। जब मैं क्रीज पर पहुंचा तब भी मेरे पास पांच सेकेंड बचे थे। अगर इसके बाद मेरे हेलमेट में समस्या आ गई तो मैं क्या कर सकता हूं। यह खिलाड़ी की सुरक्षा का सवाल है।

https://twitter.com/Angelo69Mathews/status/1721606802859782147?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721606802859782147%7Ctwgr%5Eabff3fcc454b1849d4834cf1462b6986567c36c4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.espncricinfo.com%2Fstory%2Fangelo-mathews-on-shakib-al-hasan-and-bangladesh-never-seen-a-team-or-a-player-stoop-so-low-1407579

अगर विकेटकीपर हेलमेट लगाए बिना स्पिनर के खिलाफ विकेटकीपिंग नहीं कर सकता तो फिर मैं गेंदबाज का सामना कैसे कर सकता था। अंपायर को मुझे आउट देने से पहले तकनीक का सहारा लेना चाहिए था। अगर तकनीक उपलब्ध है तो इसका इस्तेमाल होना चाहिए।”

शाकिब को इस बात का कोई मलाल नहीं

मैच के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों के बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने पर मैथ्यूज ने कहा कि अगर कोई टीम उनका सम्मान नहीं करती जो फिर वे कैसे उनका सम्मान करें।

इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने कहा कि उन्हें अपने फैसले का कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है। शाकिब ने कहा, “जब खेल रुका हुआ था तो एक फील्डर ने मुझे आकर कहा कि हमें अंपायर से अपील करनी चाहिए क्योंकि काफी समय हो गया है।

खेल भावना पर भी बोले शाकिब

हमने ऐसा किया और अंपायर ने उसे आउट दिया। मैं उसे अंडर-19 के दिनों से जानता हूं। वह मेरे पास आया और अपील वापस लेने को कहा। मैंने उसे कहा कि मैं आपकी स्थिति को समझता हूं। यह दुर्भाग्यशाली है लेकिन नियमों के अनुसार है।”

खेल भावना से जुड़े सवाल पर शाकिब ने कहा कि अगर ऐसा है तो ICC को नियम बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा है तो ICC को इस पर गौर करना चाहिए और नियम को बदल देना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: 

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

world cup 2023, icc world cup 2023, sl vs ban, ban vs sl, sri lanka vs bangladesh, shakib al hasan, angelo mathews, angelo mathews timed out, angelo mathews out 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article