Angarak Yog: पूरी तरह बर्बाद करके छोड़ता है ये योग, अगर आपकी भी राशि है कर्क, कुंभ, तो हो जाएं सावधान

Angarak Yog: व्यक्ति को पूरी तरह बर्बाद करके छोड़ता है ये योग, अगर आपकी भी राशि है कर्क, कुंभ, तो हो जाएं सावधान,

Angarak Yog: पूरी तरह बर्बाद करके छोड़ता है ये योग, अगर आपकी भी राशि है कर्क, कुंभ, तो हो जाएं सावधान

Angarak Yog 2024: ज्योतिषीय भाषा की बात करें तो अंगारक योग किसी के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है। खासतौर पर ये अंगारक योग, कर्क और कुंभ वालों के लिए संभलकर रहने की सलाह दे रहा है। अंगारक की योग सामान्यतः सभी राशि वालों को खराब प्रभाव देता है।

ज्योतिष में कई तरह के योग हैं जो व्यक्ति के जीवन में अच्छे और बुरे फलों के लिए उत्तरदायी होते हैं। इसी कड़ी में मीन राशि में बना अंगारक योग लोगों के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। इस दौरान अगर आपकी राशि कर्क और कुंभ है तो ऐसे में आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

चलिए जानते हैं पंडित अनिल पांडे से कि मीन राशि में बना अंगारक योग किस तरह से कष्टकारी होता है। साथ ही जानेंगे कि अंगारक योग के शांति के लिए उपाय क्या हैं।

क्या होता है अंगारक योग का असर

अंगारक योग (Angarak Yog 2024 Effect) के कारण व्यक्ति के व्यवहार में जलन, क्रोध, विवाद, झगड़े, अवसाद, मानसिक और शारीरिक पीड़ा जैसी समस्याएं बढ़ जाती है।

अंगारक योग क्या है (What is Angarak Yog) 

ज्योतिष में कई तरह के योग होते हैं जो विभिन्न जातकों पर असर डालते है।। पर इस समय एक भयंकर योग बना हुआ है जिसे अंगारक योग कहा जाता है।

ज्योतिष के अनुसार इस समय में कुंडली का भयंकर योग बना हुआ है। इसे अंगारक योग कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में जब मंगल और राहु (kumbh mangal rahu yuti) एक साथ आ जाते हैं तो इस स्थिति को अंगारक योग कहा जाता है। चूंकि मंगल उग्र ग्रह है तो वहीं राहू की प्रकृति भी इसी तरह की मानी जाती है। इन दोनों की युति को अंगारक योग कहा जाता है।

अंगारक योग का क्या असर होता है

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार जब अंगारक योग (Angarak Yog 2024 ka Asar) बनता है तो इसके प्रभाव से व्यक्ति की बुद्धि से विपरीत निर्णय होने लगते हैं। इस योग के कारण व्यक्ति के अंदर क्रोध भाव अत्यधिक बढ़ जाता है और वह शांत या स्थिर नहीं रह पाता।

हिंसक बन जाता है वयक्ति

इस योग के कारण व्यक्ति क्रोधी, हिंसक और उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। इस योग के बनने से व्यक्ति के स्वभाव में काफी अधिक परिवर्तन होता है। जीवन में किसी न किसी दुर्घटना का सामना करने के साथ शत्रु हावी हो जाते हैं।

इस दिन बना अंगारक योग

आपको बता दें बीते महीने यानी 30 अप्रैल को मंगल ने गुरु की राशि मीन में प्रवेश किया था। जो 1 जून 2024 यानी अभी अगले भी रहेगा।

कुंभ, कर्क पर क्या होगा अंगारक योग का असर

1: कुंडली के दूसरे भाव में अंगारक योग का असर

ज्योतिष में, दूसरे भाव को धन, संपत्ति, भाषा, वाणी, और व्यापार का भाव माना जाता है। अगर दूसरे भाव में कर्क राशि हो और उसमें चंद्रमा, राहु, और मंगल की युति हो, तो यह युति व्यक्ति के जीवन में धन, संपत्ति, भाषा, वाणी और व्यापार के क्षेत्रों में मिश्रित परिणाम दे सकती है।

एक सकारात्मक पक्ष यह है कि यह युति व्यक्ति को एक मजबूत संचार कौशल प्रदान कर सकती है। एक नकारात्मक पक्ष यह है कि यह युति व्यक्ति को भावनात्मक रूप से अस्थिर बना सकती है।

2: कुंडली के तीसरे भाव में अंगारक योग का असर

कुंडली के तीसरे घर में अंगारक योग (Angarak Yog 2024 Effect on kumbh) बनना रिश्ते पर प्रतिकूल असर डालता है। ऐसे व्यक्ति के भाइयों से संबंध कड़वे रहते हैं।

कुंभ राशि वालों के लिए अंगारक योग नुकसानदायक रहने वाला है। इस योग के नकारात्मक प्रभाव से आपको मान-सम्मान की हानि हो सकती है। इस समय आपके किए गए ज्यादातर कार्य सफल नहीं रहेंगे। कुंभ राशि वालों की सेहत भी बिगड़ सकती है।

अंगारक योग से बचने के उपाय

ज्योतिष में हर तरह के कष्टों से बचने के लिए उपाय सुझाए गए हैं। ऐसे में यदि आपकी राशि भी कुंभ और कर्क है तो ऐसे में आपके लिए अंगारक योग से बचने के ये उपाय (Angarak Yog 2024  Upay) करना लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं राहु-मंगल की युति (Rahu Mangal ki Yuti ke Upay) के कुछ उपाय...

ॐ अंग अंगारकाय नमः मंत्र का नियमित जाप करें।

हनुमान चालीसा का पाठ करें।

यह भी पढ़ें:

 Surya Guru Shukra: तीन दिन बाद बड़ा फेरबदल, वृष राशि में बनेगा अद्भुद संयोग, हर किसी की बदलेगी किस्मत!

Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से मिलेगा प्रमोशन या बढ़ेगी मुश्किलें, मेष से मीन तक होगा असर

Good Time Sign: नेवला का दिखना, मतलब बहुत जल्द बदलेगी किस्मत, यहां दिखना बेहद शुभ

angarak yog 2024 effect

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article