Anganwadi Recruitment 2021: आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Anganwadi Recruitment 2021: आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल आंगनबाड़ी ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्ती को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) कर्नाटक ने नोटिफिकेश भी जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 1500 पदों पर निकली है। वहीं इन भर्तियों पर 5वीं पास अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त रखी गई है। इच्छुक अभ्यार्थी आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन जिलों के लिए निकली भर्ती
कर्नाटक आंगनवाड़ी ने यह भर्ती कुल 1500 पदों पर निकाली है जो अलग-अलग जिलों के लिए है। जिसमें बेंगलुरु ग्रामीण के लिए 96 पद दक्षिण कन्नड़ के लिए 73 पद, मैसूर के लिए 166 पद, कलबुर्गी के लिए 331 पद, बीदर के लिए 113 पद, शिवमोग्गा के लिए 147 पद, बेलागवी के लिए 333 पद, यादगीर के 37 पद, रायचूर के 47 पद, धारवाड़ के 91 पद और हावेरी के लिए 93 पदों पर यह भर्तियां होंगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखा गई है। जिसमें अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 4वीं,8वीं या 9वीं पास होना जरूरी है। वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article