ANDROID SETTING: फोन के इस सेटिंग से मिल जायेगा आपका चोरी हुआ फ़ोन

ANDROID SETTING: फोन के इस सेटिंग से मिल जायेगा आपका चोरी हुआ फ़ोन

ANDROID SETTING:आज के ज़माने में आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप एक समान्य इंसान तो नहीं ही समझे जायेंगे। कहा जाता है जिंदगी जीने के लिए रोटी,  कपड़ा और मकान पर्याप्त है किन्तु इस तेजी से ,बदलते वक़्त में एक और चीज जो बहुत ही आवश्यक है वह है स्मार्टफोन। दिन की शुरुवात से रात की नींद तक फ़ोन का साथ शायद ही कोई छोड़ता है। ऐसे में अगर आपका  फ़ोन कोई चुरा ले तो क्या होगा? अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ है तो यह खबर आपके लिए ही है।

इस सेटिंग्स से पता चल जायेगा लोकेशन

अगर आपके पास एंड्राइड या iPhone है तो उसमे सबसे पहले सेटिंग में जाकर Find my device को ऑन करदें और उसमें अपना मेल डाल दें। यह करने के बाद आप शेयर माय लोकेशन के ऑप्शन को भी ऑन करदें ऐसे में अगर आपका फ़ोन कहीं गिर जाता है या कोई चुरा लेता है तो आपको उसका लोकेशन डाले हुए मेल आइडी से मिल जायेगा। अगर कोई आपका फ़ोन चुरा कर रख लेता है और कई दिनों बाद उसे ऑन करता है तो ऑन होते ही आपको लोकेशन दिखनी शुरू हो जाएगी जिसके बाद आप उसे पुलिस की मदद से   ट्रैक करवा सकते हैं।

 आईएमईआई ( IMEI ) नंबर कराये दर्ज

अगर आपके फ़ोन को किसी ने चुरा लिया है तो आप सबसे पहले आईएमईआई ( IMEI ) नंबर यानि International Mobile Equipment Identity को पुलिस स्टेशन में FIR में दर्ज कराये। यह 15 डिजिट का ऐसा नंबर होता है जिसमे आपके फ़ोन से रिलेटेड जानकारी होती है जिससे फ़ोन के लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है। यह नंबर मोबाइल के बॉक्स पर लिखा हुआ मिलता है।

STORY BY - आकर्ष मिश्रा

ये भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Teaser: सामने आया फिल्म का दमदार टीजर, एक-दूसरे के प्यार में पागल दिखे रॉकी-रानी

Taarak Mehta ka ooltah chashmah: बढ़ी शो मेकर असित मोदी की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने FIR की दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article