Google Play Store: Android यूजर्स के हो रहे सारे ऐप क्रैश, Google ने जारी किया स्टेटमेंट,जल्द आएगा नया अपडेट

Play Store: Android यूजर्स के हो रहे सारे ऐप क्रैश, Google ने जारी किया स्टेटमेंट,जल्द आएगा नया अपडेट

नई दिल्ली। Android स्मार्टफोन यूज करते हैं और ऐप क्रैश हो रहा है तो आप अकेले नहीं हैं। दुनिया भर के कई यूजर्स के साथ ये समस्या हो रही है। गूगल इसके फिक्स को लेकर कुछ Android के उपयोगकर्ताओं को वैश्विक रूप से India सहित मंगलवार को अपने उपकरणों को गूगल ने कहा कि इस पर काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि ऐप क्रैश होने की वजह Android System WebView है। दरअसल इसी सिस्टम की वजह से एंड्रॉयड ऐप्स पर वेब कॉन्टेंट आप देख पाते हैं और यह ही ऐप्स क्रैश हो रहे हैं । सोशल मीडिया पर एंड्रॉयड यूजर्स लगातार इस प्रॉब्लम को रिपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ही इस समस्या का समाधान भी लोग बता रहे हैं। सैमसंग सपोर्ट (अमेरिका) ने भी के ट्विटर हैंडल से ऐप क्रैश को लेकर ट्वीट किया ।

 

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password