Miss Universe 2020:मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा को मिला मिस यूनिवर्स 2020 का ताज, मिस इंडिया को मिला चौथा स्थान

अमेरिका। (एपी) मैक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स का 69वां खिताब अपने नाम किया है। मेज़ा ने रविवार की रात को मिस ब्राजील को शिकस्त देकर यह ताज जीता है। गत विजेता जोजिबिनी तुंज़ी ने मेज़ा के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजाया। मेज़ा के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री है।
The winner of this year’s #MissUniverse is Andrea Meza, representing México. 🇲🇽 pic.twitter.com/iKe4U2i6dl
— Affinity Magazine (@TheAffinityMag) May 17, 2021
तुंज़ी एक जनसंपर्क पेशेवर हैं। दक्षिण अफ्रीकी की रहने वाली तुंज़ी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं और उनके पास यह ताज दिसंबर 2019 से था, क्योंकि पिछले साल महामारी के कारण इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था। इस समारोह की मेज़बानी ‘एक्सेस हॉलीवुड्स’ की मारियो लोपेज और अभिनेत्री, मॉडल तथा 2012 में मिस यूनिवर्स रह चुकी ओलिवियो कुल्पो ने की है।
The new Miss Universe is Mexico!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/Mmb6l7tK8I
— Miss Universe (@MissUniverse) May 17, 2021
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अमेरिका के फ्लोरिडा में हॉलीवुड के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एवं कैसिनो हॉलीवुड से किया गया। समारोह से पहले ‘मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन’ की अध्यक्ष पाउला एम शुगार्ट ने कहा कि उन्होंने इस प्रतियोगिता को सुरक्षित बनाने के लिए महीनों तक योजनाएं बनाई हैं और इस समारोह में वही दिशा-निर्देशों का अनुसरण किया गया है जो मेमफिस में नवंबर 2020 में मिस यूएसए के लिए आयोजित कार्यक्रम में लागू किए गए थे। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रसारण 160 से ज्यादा क्षेत्रों एवं देशों में हुआ।
FINAL STATEMENT: Mexico. #MISSUNIVERSE
LIVE on @FYI from @hardrockholly in #HollywoodFL pic.twitter.com/qf6luSGY15
— Miss Universe (@MissUniverse) May 17, 2021